केएल राहुल. टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान. राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. रोहित शर्मा की चोट के चलते टीम को लीड कर रहे राहुल ने वनडे सीरीज की पूर्व संध्या पर कहा,
‘देखिए, जैसा कि मैंने विराट से कहा- भारत ने कुछ कमाल के काम किए हैं. हमने भारत के बाहर एक सीरीज जीती, जो हमने पहले नहीं किया था. हम हर देश में गए और एक सीरीज जीती, इसलिए विराट ने काफी चीजें सही से कीं और हमारे लिए और टीम इंडिया के लिए पहले से एक स्टैंडर्ड सेट कर दिया. मैं बैलेंज रहते हुए एक बार में एक गेम लेकर चलता हूं.
मैंने दूसरे टेस्ट से काफी कुछ सीखा है. उम्मीद है कि मैं धोनी और विराट से सीख लेकर अपने इस सफर के दौरान बेहतर होता रहूंगा. मैं कोई टारगेट नहीं सेट करता. मैं एक बार में एक गेम पर ध्यान देता हूं. दो महान कप्तानों ने हमें रास्ता दिखाया है. हमने विराट के अंडर असाधारण काम किए थे. हमारे लिए उस पर बिल्ड करना महत्वपूर्ण होगा.’
💬 💬 I’ve learnt a lot from @msdhoni and @imVkohli. @klrahul11 on his learnings from MS Dhoni & Virat Kohli and leading #TeamIndia in the ODI series against South Africa. 👍#SAvIND pic.twitter.com/1mPm2jKDUB
— BCCI (@BCCI) January 18, 2022
बीते शनिवार, 15 जनवरी को कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़कर लोगों को चौंका दिया था. कोहली ने साल 2014 में टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के बाद 68 टेस्ट मैचों में 40 जीते थे. राहुल ने आगे कहा कि टीम कोहली की लेगेसी पर बिल्ड करना चाहेगी. राहुल ने कहा,
‘मैं सोचता हूं कि यह मेरे और टीम के लिए कोहली द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों पर बिल्ड करने के बारे हैं. और हमें जाहिर तौर पर पता है कि हमें एक चैंपियन टीम बनाने के लिए क्या चाहिए. जब बात लीडरशिप की होती है तो विराट के पास लोगों से बेस्ट निकालने की कमाल की क्षमता थी.
उन्होंने सबको पुश किया और हमें भरोसा दिलाया कि हम स्पेशल चीजें कर सकते हैं. यह एक ऐसी बात है जो मैंने उनसे सीखी है. और उम्मीद है कि मैं भी टीम के साथ ऐसा कर पाऊंगा.’
राहुल ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए यह भी कहा कि विराट ने टीम को खुद पर भरोसा करना सिखाया. राहुल ने साफ कहा कि अभी टीम के अंदर जो जीत का भरोसा है इसमें कोहली का बड़ा रोल है. कोहली ने टीम को यकीन दिलाया कि हम भारत के बाहर जाकर किसी भी टीम को हरा सकते हैं.
IPL 2022: अहमदाबाद ने हार्दिक-राशिद के साथ और किसे सेलेक्ट कर लिया?