सेंचुरियन टेस्ट में जीत के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में बड़ा खुलासा किया है. केएल राहुल ने कहा है कि भारतीय तेज गेंदबाज नेट सेशन को बहुत गंभीरता से लेते हैं. वे नेट्स में किसी भी भारतीय बल्लेबाज को अपना साथी खिलाड़ी नहीं समझते हैं. और उनका सामना करने में भी डर लगता है.
बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. भारत ने साउथ अफ्रीका को 113 रन से हरा दिया. और इस ऐतिहासिक जीत के हीरो भारतीय तेज गेंदबाजों के साथ केएल राहुल भी रहे. जिन्होंने 123 रन की लाजवाब पारी खेली. केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.
#TeamIndia WIN at Centurion 👏👏🇮🇳#SAvIND pic.twitter.com/35KCyFM4za
— BCCI (@BCCI) December 30, 2021
इस शानदार जीत के बाद केएल राहुल ने साथी तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा,
‘मोहम्मद शमी, बुमराह, सिराज, ईशांत जैसे तेज गेंदबाजों को नेट्स में खेलना काफी मुश्किल है. खासतौर पर मेरे लिए. वे नेट सेशन के दौरान काफी डराते हैं. और ये हमारे लिए अच्छी बात है. हमारा बोलिंग अटैक बेस्ट है. न सिर्फ सेंचुरियन टेस्ट में बल्कि पिछले कुछ सालों से हमारी फास्ट बोलिंग यूनिट अच्छी गेंदबाजी कर रही है. खुश हूं कि शमी ने शानदार गेंदबाजी की और बाकी गेंदबाजों ने भी उनका अच्छा साथ दिया.’
Lord at Lords – 129 🔥
Centurion at centurion – 123 💥Kl Rahul has done it in span of just 6 months in winning causes ❤️ pic.twitter.com/Ev8nWu9CBl
— Aditya 🇮🇳 (@Adityakohlifan) December 30, 2021
बता दें कि केएल राहुल के लिए साल 2021 शानदार रहा. उन्होंने इंग्लैंड में सेंचुरी लगाई. और अब बतौर ओपनर उन्होंने साउथ अफ्रीका में भी सेंचुरी लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड बना लिए हैं. केएल राहुल भारत के इकलौते ओपनर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में सेंचुरी लगाने का कारनामा किया है. सेंचुरियन टेस्ट में अपनी पारी को लेकर राहुल ने कहा,
‘सेंचुरियन की मुश्किल पिच पर ओपनिंग साझेदारी अहम थी. अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं. मुझे नहीं लगता कि मैंने अपनी तकनीक में ज्यादा बदलाव किया है. ये सिर्फ माइंडसेट की बात है कि मैं पिच पर कितना अनुशासित और शांत रहता हूं. अनुशासित बल्लेबाजी का मेरे खेल में बड़ा योगदान रहा है. विदेश में बल्लेबाजी करने में इससे मदद मिली है. मैं विदेश में शतक बनाकर बेहद खुश हूं.’
बताते चलें कि सेंचुरियन में भारत ने पहली बार टेस्ट जीत हासिल की है. इससे पहले दो दफा भारत ने यहां टेस्ट मैच खेला था. और दोनों मौकों पर टीम को हार मिली थी. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा.
INDvsSA: विराट कोहली ने आखिरी आठ मिनट में फेल कर दी साउथ अफ्रीका की चालाकी