जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया है. यहां बडगाम जिले में गुरुवार दोपहर आतंकियों ने राजस्व विभाग के दफ्तर में घुसकर राहुल भट्ट नाम के कर्मचारी को गोली मार दी. गोली लगने से राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. इलाज के दौरान राहुल भट्ट की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स (टीआरएफ) ने ली है.
#Terrorists fired upon one employee namely Shri Rahul Bhat from #minority community in Tehsildar office Chadoora, #Budgam. He has been shifted to hospital.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 12, 2022
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक राहुल कश्मीरी पंडित बताए जा रहे हैं जो लंबे समय से चदूरा के राजस्व विभाग में काम कर रहे थे. उन्हें गोली मारने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए. उनकी तलाश जारी है. सेना ने इलाके में अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पूरी कोशिश की जा रही है कि हमलावरों को जल्द पकड़ा जाए.
विपक्ष केंद्र पर हमलावर हुआ
घटना को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इंडिया टुडे से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोगों, विशेषकर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा,
‘एक कश्मीरी पंडित की हत्या के बारे में सुनकर बहुत दुखी और परेशान हूं. ये हत्या दूसरों में भी भय पैदा करेगी. कश्मीर घाटी में सुरक्षा की स्थिति खराब हो रही है और सरकार कश्मीर की नकली गुलाबी तस्वीर पेश करने में व्यस्त है. कश्मीर में सब ठीक नहीं है’.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता अश्विनी हांडा ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा,
‘सरकार घाटी में कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है. कश्मीरी पंडितों पर लगातार ऐसे ही हमले जारी हैं. पिछले कई दिनों में घाटी के अंदर अधिकारियों से लेकर सरपंच तक को निशाना बनाया जा रहा है. कश्मीरी पंडित भी आतंकियों की गोली का शिकार बन रहे हैं.’
वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा,
‘मैं राहुल भट्ट पर जानलेवा आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं. राहुल चदूरा में तहसील कार्यालय में कार्यरत एक सरकारी कर्मचारी थे जहां उन पर हमला किया गया. लक्ष्य के तहत हत्याएं जारी हैं और भय का वातावरण बढ़ रहा है. राहुल के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.’
This young man had his entire life ahead of him & to know that his life was so cruelly extinguished today is tragic. Rest in peace Rahul Bhatt. pic.twitter.com/3OiM1UIRO7
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 12, 2022
सेना की कार्रवाई से बौखलाए आतंकी
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रक्षा विशेषज्ञ मान रहे हैं कि इस समय घाटी में आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई जारी है जिससे उनका नेटवर्क ध्वस्त हो रहा है. इसी के चलते बौखलाहट में इस तरह के हमले किए जा रहे हैं.
पिछले कुछ सालों में आतंकी गतिविधियों में कमी देखने को मिली है. बताया जाता है कि घाटी में सक्रिय आतंकियों की संख्या भी महज 150 रह गई है. लेकिन सीआरपीएफ के मुताबिक इस ट्रेंड में चिंता का विषय ये है कि 60 फीसदी से ज्यादा कश्मीरी मूल के आतंकी हैं, यानी की वो स्थानीय हैं.
वीडियो- LG मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर के सूर्य मंदिर में पूजा की तो ASI क्यों भड़क गया?