IIT में एडमिशन के लिए JEE एडवांस 2021 की परीक्षा कब होगी, ये पता चल गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार 26 जुलाई को ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि 3 अक्टूबर 2021 को JEE एडवांस की परीक्षा होगी. उनके मुताबिक, इस परीक्षा का आयोजन सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए किया जाएगा. बता दें कि पहले JEE एडवांस की परीक्षा जुलाई में होनी थी. लेकिन कोविड-19 महामारी की प्रचंड दूसरी लहर के कारण इसे टाल दिया गया था.
क्या बताया शिक्षा मंत्री ने?
सोमवार 26 जुलाई की रात केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट करके ये जानकारी दी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, शिक्षा मंत्रालय, आईआईटी खड़गपुर और प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल्स को टैग करते हुए उन्हों लिखा,
“IIT में एडमिशन के लिए JEE एडवांस 2021 की परीक्षा 3 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी.”
JEE (Advanced) 2021 examination for admission in #IITs will be held on the 3rd October, 2021. The examination will be conducted adhering to all Covid-protocols.@DG_NTA @PIBHRD @EduMinOfIndia @IITKgp @PMOIndia
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) July 26, 2021
आपको बता दें कि JEE एडवांस एक्जाम के बारे में जल्द ही www.jeeadv.ac.in पर और जानकारी दी जाएगी. छात्रों को परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं यहीं मिलेंगी. इस साल JEE एडवांस के आयोजन की जिम्मेदारी IIT खड़गपुर के पास है. पहले JEE एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 7 जून से लेकर 14 जुलाई तक होने थे. लेकिन कोरोना के कारण यह प्रकिया भी रोक दी गई थी. अब जल्द ही रजिस्ट्रेशन की नई तारीखों के बारे में भी ऐलान किया जाएगा.
कौन कर सकता है आवेदन?
JEE मेन परीक्षा में सफल रहने वाले करीब ढाई लाख छात्र JEE एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं. वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषयों के साथ 12वीं या समकक्ष कक्षा को पास किया हो. 2019 और उससे पहले 12वीं पास करने वाले छात्र JEE एडवांस 2021 के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे.
JEE एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, JEE एडवांस 2021 के लिए जॉइन्ट एडमिशन बोर्ड यानी JAB ने JEE (मेन्स) के सभी वर्गों से ढाई लाख विद्यार्थियों को प्रारंभिक तौर पर चुनने का फैसला किया है. ऐसी संभावना है कि इस साल भारत के अलावा JEE एडवांस के लिए परीक्षा केंद्र दुबई, ढाका, काठमांडू और सिंगापुर में भी स्थापित किए जाएंगे. हालांकि JAB ने फैसला किया है कि विदेशी केंद्रों पर परीक्षा कराने का आखिरी फैसला उस वक्त की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा.

बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी JEE मेन्स का आयोजन करती है. देश के सभी IIT संस्थानो में से कोई एक JAB के मार्गदर्शन में JEE एडवांस का आयोजन करता है. साल 2020 में IIT दिल्ली ने JEE एडवांस्ड का आयोजन किया था जिसमें 1 लाख 60 हजार 838 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 43 हजार 294 JEE एडवांस में सफल हो सके. हालांकि देश के सभी आईआईटी में कुल एडमिशन सीटें 16 हजार 61 थीं.
वीडियो- IIT की क्लास में जाति के आधार पर टीचर गाली दे रहीं, ये बनाएंगी देश के इंजीनियर?