एक ओवर. छह गेंदें. और छह छक्के. इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार फिर ये कारनामा हो गया है. और इस बार यह कारनामा किया है अमेरिका के बल्लेबाज़ जसकरण मल्होत्रा ने. अमेरिका के इस विकेट-कीपर बल्लेबाज़ ने गुरुवार 9 सितम्बर को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ हुए दूसरे वनडे मैच के एक ओवर में छह छक्के जड़ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज़ करवा लिया है. जसकरण वनडे इंटरनेशनल में यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
मल्होत्रा ने इस मैच में 124 गेंदों पर 173 रनों की नाबाद पारी खेली जिसके बाद वे अमेरिका के लिए वनडे इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. मल्होत्रा ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में 16 छक्के और चार चौके लगाए. बता दें कि मल्होत्रा के अलावा USA की टीम का कोई भी खिलाड़ी 22 रनों के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया.
6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣!!
Jaskaran Malhotra has joined an exclusive club of international cricketers to hit 6️⃣ x 6️⃣s in an over with a stunning assault from the final 6 balls of the innings as he becomes the first American to make an ODI 💯 with 173 not out!
USA post 271 for 9 v PNG! pic.twitter.com/pCxHDQS8XO
— USA Cricket (@usacricket) September 9, 2021
भारत के चंडीगढ़ शहर में जन्मे इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने पारी के अंतिम ओवर में पापुआ न्यू गिनी के तेज़ गेंदबाज़ गौड़ी टोका को छह छक्के जड़े. इससे पहले साल 2007 में हुए एकदिवसीय वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने नीदरलैंड्स के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. उसके कुछ महीने बाद हुए T20 वर्ल्ड कप में भारत के युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में यही कारनामा करके दिखाया था.
इसके बाद साल 2021 में यही काम वेस्ट इंडीज़ के कायरन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ किया. एक T20 मैच के दौरान पोलार्ड ने श्रीलंका के स्पिनर अकीला धनंजय के एक ओवर में छह छक्के जड़े थे. बता दें कि अकीला ने अपने पिछले ही ओवर में हैट ट्रिक भी ली थी. और अगले ही ओवर में उन्हें छह छक्के पड़ गए.
अब मल्होत्रा भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. साथ ही अपनी 173 की पारी के साथ उन्होंने अफ्रीका के एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. डीविलियर्स के नाम वनडे में पांचवें नंबर पर आकर 162 रनों की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड था. जो अब मल्होत्रा के नाम है.
🏏WATCH! 6⃣6⃣6⃣6⃣6⃣6⃣
Jaskaran Malhotra makes history in Oman becoming just the 4th international cricketer after @hershybru @YUVSTRONG12 and @KieronPollard55 to hit 6⃣ x 6⃣’s in an over in his record-breaking innings of 1️⃣7️⃣3️⃣* vs Papua New Guinea today#WeAreUSACricket🇺🇸 pic.twitter.com/eZrMM9PLFS
— USA Cricket (@usacricket) September 9, 2021
मैच की बात करें तो मल्होत्रा के दम पर USA ने अपने निर्धारित पचास ओवरों में 9 विकेट खोकर 271 रन बोर्ड पर लगाए. जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम महज़ 137 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई. USA ने इस मैच को 134 रनों से जीतने के साथ ही दो मैचों की वनडे सीरीज़ भी 2-0 से जीत ली है. इससे पहले सोमवार को हुए पहले वनडे में USA को सात विकेट से जीत हासिल हुई थी.
कोहली की आलोचना करने से पहले बार्मी आर्मी की इन शर्मनाक हरकतों को जान लें