सूर्यकुमार यादव. मुंबई इंडियंस का नया सीजन कैंपेनर. सूर्या ने पिछले 3 सीजन से मुंबई इंडियंस के लिए शानदार बल्लेबाजी की है. इस सीजन भी उन्होंने मुंबई की बैटिंग का भार अपने कंधों पर उठा रखा है. IPL 2020 में सूर्या का बल्ला खूब रन बरसा रहा है. दिल्ली के खिलाफ पहले क्वॉलिफायर मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ 51 रन बनाए.
सूर्या ने IPL 2020 में 15 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 461 रन बनाए हैं. इस सीजन रन बनाने वालों की लिस्ट में वह सातवें नंबर पर हैं. दिल्ली के खिलाफ अपनी हाफ सेंचुरी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. दिल्ली के खिलाफ उतरते ही सूर्यकुमार यादव 100 IPL मैच खेलने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर बन गए.
# गिन लीजिए रिकॉर्ड
सूर्या ने अपनी हाफ सेंचुरी के दौरान 2000 IPL रन पूरे कर लिए. सूर्या इंटरनेशनल डेब्यू से पहले 2000 IPL रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैं. मुंबई के लिए लगातार तीन सीजन 400 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने सूर्या ने मैच के बाद कहा,
यह बैटिंग करने के लिए बेहतरीन विकेट थी. ओस दिमाग में थी. उसको ध्यान में रखते हुए सकारात्मक तरीके से बैटिंग करने की कोशिश कर रहे थे. अपने बॉलर्स को ज्यादा से ज्यादा रन देने की सोच रहे थे. मैं ज्यादा बैटिंग करने की कोशिश कर रहा था. ताकि हम लोग हार्दिक और पोलार्ड को एक प्लेटफार्म बना कर दें. लेकिन मैच के बाद हम खुश हैं क्योंकि हम जो चाहते थे वह हुआ.
Suryakumar Yadav
2018 – 500+ runs
2019 – 400+ runs
2020 – 400+ runs*He is 1st player to Score 400+ runs for MI in 3 Consecutive IPL Seasons#MIvsSRH
— (@Shebas_10dulkar) November 3, 2020
सूर्या ने धमाकेदार 37 रन बनाने वाले हार्दिक पंड्या की भी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा,
‘लोअर मिडिल ऑर्डर में पोलार्ड और हार्दिक जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी के कारण हम टॉप में फ्री होकर खेलते हैं. जो मैंने नॉर्खिया को कवर के ऊपर से मारा वह मेरा सबसे पसंदीदा शॉट था. वह सबसे तेज गति का गेंदबाज है. मैं दोबारा इसे मारना पसंद करूंगा. अभी 500 रन के बारे में नहीं सोच रहा हूं. पर्सनल माइलस्टोन मायने रखता है लेकिन आखिर में टीम आपसे क्या चाहती है यह ज्यादा मायने रखता है.’
Suryakumar Yadav today:
– 1st player to feature in 100 IPL games before INTL debut
– 1st player to score 2000+ runs in IPL before INTL debut#MIvDC #IPL2020— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) November 5, 2020
हालांकि लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद भी सूर्यकुमार को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही. हाल ही में जब ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए टीम घोषित हुई थी, लोगों ने सूर्या को ना शामिल करने पर सवाल उठाए थे.
यह आर्टिकल हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे कुमुद रंजन ने लिखा है