The Lallantop
Advertisement

विराट के अलावा किन दो खिलाड़ियों पर लगाई RCB ने मुहर!

एबीडी की जगह लेगा ये भारतीय बल्लेबाज़.

Advertisement
Img The Lallantop
RCB के बल्लेबाज़ विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और केएस भरत (पीटीआई फोटो)
28 नवंबर 2021 (Updated: 28 नवंबर 2021, 11:44 IST)
Updated: 28 नवंबर 2021 11:44 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
30 नवंबर. यानी IPL 2022 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख. सभी टीमें इसी गुना भाग में लगी हैं कि किन खिलाड़ियों को टीम में रखा जाए और किन खिलाड़ियों को छोड़ा जाए. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खेमे से एक बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि RCB ने IPL 2022 के लिए अपने कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन करने का मन बना लिया है. साथ ही टीम मैनेजमेंट विकेट-कीपर बल्लेबाज़ केएस भरत को भी रिटेन करने पर विचार कर रही है. इनसाइड स्पोर्ट को मिली जानकारी के मुताबिक RCB ने अगले तीन साल के लिए कोहली और मैक्सवेल के साथ डील फ़ाइनल की है. अटकलें भी कुछ ऐसी ही लगाई जा रहीं थी कि कोहली और मैक्सवेल ही वो दो खिलाड़ी होंगे जिन्हें RCB गलती से भी नहीं छोड़ेगी. हालांकि केएस भारत का नाम इस लिस्ट में थोड़ा चौकाने वाला है. माना जा रहा था कि कोहली और मैक्सवेल के अलावा टीम स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल और सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल को रिटेन करेगी. केएस भरत को रिटेन करने के पीछे का कारण RCB के दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स का क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यांस लेने को माना जा रहा है. केएस भरत को उनका अच्छा रिप्लेसमेंट समझा जा रहा है. भरत की बेहतरीन विकेट-कीपिंग स्किल्स और छक्के लगाने की क्षमता के चलते उन्हें बाकी खिलाड़ियों से बेहतर विकल्प समझा जा रहा है. इस बारे में इनसाइड स्पोर्ट से बात करते हुए RCB के एक सूत्र ने कहा कि
'भरत एक बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और वे किसी भी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. एबी डिविलियर्स अब RCB के साथ नहीं हैं और भरत को प्लेइंग इलेवन में उनके विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. कोई भी भरत की तुलना एबी डिविलियर्स से नहीं कर रहा है लेकिन वे डिविलियर्स के बेहतरीन रिप्लेसमेंट हो सकते हैं. वैसे अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है लेकिन उम्मीद है कि भरत को रिटेन किया जाएगा.'
बता दें कि BCCI की गाइडलाइन्स के मुताबिक सभी टीमें मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ चार ही खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं. यानी अगर भरत रिटेन होते हैं तो ये बात तो तय है कि उन्हें पडिक्कल और चहल में से किसी एक को टाटा, बाय-बाय बोलना होगा. वहीं पिछले सीज़न में RCB के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हर्षल पटेल भी रिटेंशन की दावेदारी में हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि 30 नवंबर तक RCB किन चार खिलाड़ियों को टीम में रखने का फैसला करता है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement