11 मई 2022. IPL का मैच नंबर 58. मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान पर आमने-सामने होंगी राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स. राजस्थान का इस सीज़न अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है. वहीं दिल्ली का प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली को अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी.
दोनों टीम्स के बीच ये इस सीज़न का दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले हुए हाईवोल्टेज मुकाबले में राजस्थान ने 15 रन से जीत हासिल की थी. इस सीज़न राजस्थान ने अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें टीम को सात में जीत हासिल हुई है. दूसरी तरफ दिल्ली ने भी 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम ने 5 में जीत हासिल की है.
राजस्थान की टीम 14 अंकों के साथ तीसरे और दिल्ली की टीम 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. इस मुकाबले को जीतकर राजस्थान की नजर प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की करने पर होगी. वहीं दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के चक्कर में उतरेगी.
The reason we call him
That 6️⃣ went __ meters #YehHaiNayiDilli | #IPL2022 | @Ravipowell26#TATAIPL | #IPL | #DelhiCapitals pic.twitter.com/GV1uVIQX6U
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 10, 2022
#DCvsRR
बात दिल्ली की करें तो टीम के लिए प्लेऑफ की राह आसान नहीं दिख रही है. टीम के 11 मुकाबलों में 10 अंक हैं. वहीं पंजाब और हैदराबाद की टीम के भी इतने ही मुकाबलों में बराबर अंक है. हालांकि दिल्ली के लिए राहत की बात है कि उनका रन रेट प्लस 0.150 है. जबकि बाकी दोनों टीम्स का रन रेट माइनस में है. हैदराबाद के खिलाफ़ जीत दर्ज करने के बाद पिछले मुकाबले में दिल्ली को चेन्नई से 91 रन की करारी हार मिली.
बल्लेबाज़ी की बात करें तो दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर शानदार फॉर्म में हैं. वॉर्नर ने नौ मैच में 53.57 की औसत से 375 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.90 का रहा है. हालांकि दूसरे ओपनर्स ने वॉर्नर का इतना साथ नहीं दिया है. पृथ्वी शॉ को शुरुआत अच्छी मिली है लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए हैं.
हालांकि पिछले दो मुकाबलों में वो टीम से बाहर भी रहे हैं. मिचल मार्श ने भी अब तक निराश ही किया है. लेकिन टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान पंत की फॉर्म है. इस सीज़न पंत का बल्ला खामोश ही रहा है. वहीं रोवमन पॉवेल ने समय-समय पर अच्छी बल्लेबाज़ी की है.
गेंदबाज़ी की बात करें तो चेन्नई के खिलाफ़ हुए पिछले मैच में खलील अहमद को छोड़कर, दिल्ली के सभी बोलर्स की जमकर धुनाई हुुई थी. कुलदीप यादव ने विकेट तो हासिल किए हैं, लेकिन पिछले दो मुकाबलों में वो काफी महंगे साबित हुए हैं. वहीं अक्षर पटेल को और विकेट हासिल करने होंगे. अनरिख नॉर्क्या ने पिछले मुकाबले में तीन विकेट जरूर हासिल किए लेकिन उनकी गेंदबाज़ी में वो धार नज़र नहीं आई है.
बात राजस्थान की करें तो टीम की बल्लेबाज़ी जॉस बटलर पर काफी निर्भर रही है. हालांकि पिछले मैच में यशस्वी जयसवाल ने अर्धशतक लगाया था, लेकिन उनके भी प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है. जबकि कप्तान संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल को बड़ी पारियां खेलनी होगी. टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता शिमरॉन हेटमायर का इस मुकाबले में नहीं खेलना है.
वो अपने बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश गए हुए हैं. राजस्थान की मजबूत कड़ी उनकी गेंदबाज़ी रही है. युज़वेंद्र चहल की अगुवाई में टीम के गेंदबाज़ विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूटे हैं. चहल 14.50 की औसत से 22 विकेट हासिल कर चुके हैं. जबकि ट्रेंट बोल्ट, अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा ने उनका अच्छा साथ निभाया है.
Regrettable tattoos, Netflix binging & not showering for more than a day? Watch your Royals play #RoyalsFamily | #JioDigitalLife | #JioTogether | @reliancejio pic.twitter.com/eRoPprIqVR — Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 10, 2022
पिछले मुकाबले में दोनों टीम्स के बीच एक नो-बॉल को लेकर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था. हालांकि अंत में मुकाबला राजस्थान के नाम रहा था. इसलिए दिल्ली की टीम बदला लेने को बेताब होगी.
#Pant vs Buttler
अब बारी इस प्रीव्यू के अगले सेगमेंट की. जहां हम आपको सुनाते हैं इन टीम्स और उनके खिलाड़ियों से जुड़ा एक क़िस्सा. बात 02 मई 2018 की है. सीज़न का 32वां मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा था. बारिश से बाधित इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. बारिश के कारण मुकाबला 18 ओवर का किया गया. लेकिन दिल्ली की पारी के 17.1 ओवर्स होते ही बारिश फिर से शुरू हो गई. हालांकि तब तक टीम छह विकेट खोकर 196 रन बना चुकी थी.
दिल्ली की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 50 और पृथ्वी शॉ ने 47 रन की पारी खेली. वहीं पंत ने महज़ 29 गेंदों पर 69 रन ठोक दिए. उनकी इस धमाकेदार पारी में 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
बारिश जब रुकी तो डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक राजस्थान को 12 ओवर्स में 151 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया गया. लेकिन टीम के ओपनर जोस बटलर और डार्सी शॉर्ट ने जिस तरह की शुरुआत दी, उससे ये लक्ष्य आसान लगने लगा. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए महज़ 6.4 ओवर में 82 रन जोड़ डाले.
खासकर बटलर ने दिल्ली के बोलर्स की बहुत मारा. हालांकि इसके बाद टीम निरंतर अंतराल पर विकेट खोती रही और लक्ष्य से 4 रन दूर रह गई. टीम के लिए बटलर ने महज़ 26 गेंदों पर धुआंधार 67 रन बना डाले. उनकी इस पारी चार चौके और सात गगनचुंबी छक्के शामिल थे.
इस मुकाबले में नतीज़ा भले ही दिल्ली के तरफ गया लेकिन बटलर और पंत ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की, उसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. अब जब पंत दिल्ली की कमान संभाल रहे हैं तो टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद और जरूरत है. वहीं बटलर इस सीज़न प्रचंड फॉर्म में है. अगर वो कुछ ऐसा ही प्रदर्शन दोहरा देते हैं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी.
IPL 2022: केएल राहुल की बैटिंग कमाल है लेकिन पंड्या के इस बॉलर के सामने है दिक्कत