The Lallantop
Advertisement

विराट के अलावा RCB ने किस किस को किया रिटेन?

ऑक्शन के लिए RCB ने कितना पैसा बचाया.

Advertisement
Img The Lallantop
IPL 2022 के लिए RCB ने रिटेन किए ये खिलाड़ी. (फोटो - पीटीआई)
30 नवंबर 2021 (Updated: 30 नवंबर 2021, 16:24 IST)
Updated: 30 नवंबर 2021 16:24 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL 2022 के लिए खिलाड़ियों की Retention list बाहर आ गई है. स्टार्स से भरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने खिलाड़ियों के नाम साझा कर दिए हैं. टीम ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ ऑल-राउंडर ग्लेन मैक्सवेल और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज हैं. आपको बता दें फ्रेंचाइज़ के पास चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका था. उम्मीद लगाई जा रही थी कि फ्रेंचाइजी, टीम को बढ़िया ओपनिंग दिलाने वाले देवदत्त पडिक्कल पर दांव लगा सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. #रिटेन किए गए खिलाड़ियों को मिली रकम: 1. विराट कोहली: 15 करोड़ 2. ग्लैन मैक्सवेल: 11 करोड़ 3. मोहम्मद सिराज: 7 करोड़ #ऑक्शन के लिए बचा पर्स: सभी टीमों के पास IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में जाने से पहले 90 करोड़ का पर्स था. जिनमें से RCB ने इन तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर अपने पर्स का 33करोड़ खर्च कर दिया. ऐसे में RCB की टीम ऑक्शन में 57 करोड़ के साथ जाएगी. # रिटेन किए खिलाड़ियों का IPL 2021 में प्रदर्शन:# विराट कोहली - RCB के कप्तान विराट कोहली के लिए IPL 2021 उनके क्रिकेट के कद के अनुसार नहीं गुज़रा था. हालांकि, उन्होंने शानदार परफॉर्म किया और तीन पचासे लगाए. कोहली ने 15 मैच में 119.46 के स्ट्राइक रेट से 405 रन बनाए. # ग्लैन मैक्सवेल – IPL 2021 में ऑस्ट्रेलिया का ये विस्फोटक ऑल-राउंडर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में आया और धूम मचा गया. मैक्सवेल ने बैंगलोर के मिडल- ऑर्डर की दिक्कतों को दूर कर दिया. और 15 मैच में 144.10 की स्ट्राइक रेट से 513 रन बनाए. साथ ही तीन विकेट भी निकाले. # मोहम्मद सिराज- मोहम्मद सिराज के लिए पिछले साल का IPL ठीक-ठाक रहा था. उन्होंने 15 मैचों में 32 की औसत से 11 विकेट चटकाए थे. #RCB का IPL में प्रदर्शन: 2008: सातवां 2009: दूसरा 2010: तीसरा 2011: दूसरा 2012: पांचवा 2013 पांचवा 2014: सातवां 2015: तीसरा 2016: दूसरा 2017: आठवां 2018: छठा 2019: आठवां 2020: चौथा 2021: चौथा

thumbnail

Advertisement