The Lallantop
Advertisement

KKR के लिए दो कैरेबियाई और दो भारतीय खिलाड़ी कौन हैं?

रिटेन वाली लिस्ट से तय हो गया KKR को भी मिलेगा नया कप्तान.

Advertisement
Img The Lallantop
IPL 2022 Retention: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रिटेन किए ये खिलाड़ी (पीटीआई फोटो)
30 नवंबर 2021 (Updated: 30 नवंबर 2021, 18:03 IST)
Updated: 30 नवंबर 2021 18:03 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL 2022 Retention List जारी हो गई है. IPL की दो बार चैम्पियन रह चुकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2022 Auction से पहले रिटेन किए गए चार खिलाड़ियों के नाम घोषित कर दिए हैं. KKR की टीम ने दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ियों को अपने दल में रिटेन किया है जिसमें ऑल राउंडर्स ही ऑल-राउंडर्स हैं. भारतीय खिलाडियों की बात करें तो KKR ने लेग स्पिन गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्थी और पिछले सीज़न में उनके गोल्डन बॉय रहे वेंकटेश अय्यर को अपने दल में रखा है. वहीं विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो टीम मैनेजमेंट ने वेस्ट इंडीज़ के ऑल राउंडर आंद्रे रसेल और ऑफ स्पिन गेंदबाज़ सुनील नरेन को रिटेन किया है. टीम ने अपने दोनों पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक और ऑएन मॉर्गन में से किसी को भी रिटेन नहीं किया है. इस हिसाब से अगले सीज़न KKR की टीम के लिए एक नया कप्तान देखने को मिल सकता है. रिटेन किए गए खिलाड़ियों को मिली रकम: 1. आंद्रे रसेल: 12 करोड़ 2. वेंकटेश अय्यर: 8 करोड़ 3. वरुण चक्रवर्थी: 8 करोड़ 3. सुनील नरेन: 6 करोड़ ऑक्शन के लिए बचा पर्स: सभी टीमों के पास IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में जाने से पहले 90 करोड़ का पर्स था. जिसमें से KKR ने इन चार खिलाड़ियों को रिटेन कर अपने पर्स का 34 करोड़ खर्च कर दिया. ऐसे में कोलकाता की टीम ऑक्शन में 56 करोड़ के साथ जाएगी. रिटेन किए खिलाड़ियों का IPL 2021 में प्रदर्शन:# आंद्रे रसेल: रसेल के लिए पिछला सीज़न बल्लेबाज़ी के लिहाज़ से कुछ ख़ास नहीं रहा लेकिन गेंदबाज़ी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. रसेल ने IPL 2021 में 10 मुक़ाबले खेले जिनमें उन्होंने 26 की औसत से 183 रन बनाए और 11 विकेट झटके. रसेल के नाम पिछले सीज़न एक फाइव विकेट हॉल भी रहा है. # सुनील नरेन: कैरिबियाई गेंदबाज़ नरेन के लिए भी IPL 2021 का सीज़न अच्छा रहा, खासकर टूर्नामेंट का दूसरा पड़ाव. गेंदबाज़ी में वे टीम के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. 14 मैचों में उन्होंने अपने नाम 16 विकेट किए. हालांकि बल्लेबाज़ी में वे पिछले साल कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए थे और महज़ 62 रन ही बना पाए थे. # वरुण चक्रवर्थी: तमिल नाडु के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले इस लेग स्पिन गेंदबाज़ के लिए पिछला सीज़न काफी अच्छा रहा. चक्रवर्थी टीम के लीडिंग विकेट टेकर रहे. उन्होंने 17 मैचों में 24.89 की औसत से 18 विकेट चटकाए. पूरे टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर्स की बात करें तो वे छठे स्थान पर काबिज़ थे. # वेंकटेश अय्यर: IPL 2021 में अय्यर KKR टीम के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुए. अय्यर ने टूर्नामेंट का पहला आधा हिस्सा बेंच पर बिताया. लेकिन जब प्लेइंग इलेवन में आये तो चार अर्धशतक जड़ दिए. अय्यर ने IPL 2021 में 10 मैच खेले जिनमें उन्होंने 41 की औसत से 370 रन बनाए. साथ ही तीन विकेट भी अपनी टीम के लिए झटके. KKR का IPL में प्रदर्शन: 2008: छठवां 2009: आठवां 2010: छठवां 2011: चौथा 2012: चैम्पियन 2013: सातवां 2014: चैम्पियन 2015: पांचवां 2016: चौथा 2017: तीसरा 2018: तीसरा 2019: पांचवां 2020: पांचवां 2021: दूसरा

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement