विराट कोहली, विराट कोहली, विराट कोहली….हर नए मैच के आते ही उम्मीदों का बांध बनता है. और हर नई पारी के साथ वो बांध टूट जाता है. अब तो इंतज़ार की भी इंतहा हो गई है. विराट कोहली IPL 2022 के एक और मुकाबले में फ्लॉप हो गए हैं. शुक्रवार, 13 मई को हुए मुकाबले में पंजाब की टीम ने RCB को 54 रन से हराकर प्लेऑफ्स के लिए अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर लिया है.
मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम पहले बैटिंग के लिए आई. और टीम के ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने इस मैच में अपना वो रूप दिखा दिया जिसके लिए वो जाने जाते हैं. बेयरस्टो ने 29 गेंदों में 66 रन ठोके. उनके बाद लियम लिविंगस्टन ने भी सामने वाली टीम के गेंदबाज़ों को नहीं बख्शा. लिविंगस्टन ने 42 गेंदों में 70 रन की तूफानी पारी खेल पंजाब के बोर्ड पर 209 रन लगा दिए.
RCB की टीम इस टार्गेट को चेज़ करने उतरी. टीम के लिए एक बार फिर कप्तान फाफ डु प्लेसी के साथ विराट कोहली पारी शुरू करने उतरे. दोनों ने पहले तीन ओवर में अटैकिंग शुरुआत की. पहले तीन ओवर में ही टीम 30 के पार पहुंच गई. लेकिन इसके बाद एक बार फिर विराट के फै़न्स का दिल तोड़ने वाली गेंद आ गई.
रबाडा ने विराट को बैक ऑफ द लेंथ गेंद फेंकी. विराट पुल करने में थोड़ा लेट हुए और गेंद उनके ग्लव से छूकर सीधे फाइन लेग पर खड़े फील्डर के हाथ में चली गई. पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने ज़ोरदार अपील की. फील्ड अंपायर ने इस अपील को नकार दिया. लेकिन पंजाब ने तुरंत DRS की मांग कर दी. इसके बाद रीप्ले में देखने पर अल्ट्राएज में जब गेंद ग्लव के पास से गुज़री तो एक साफ स्पाइक नज़र आया. और फिर विराट कोहली को आउट दे दिया गया.
एक बार फिर बदकिस्मत रहे विराट कोहली इस तरह आउट होने के बाद बेहद निराश हो गए. वो कुछ देर रुके और खुद पर गुस्सा करने लगे. इतना ही नहीं उन्होंने ज़ोर से बल्ला भी पटका और मैदान से लौटते वक्त बहुत देर तक आसमान की तरफ देखा और शिकायत की.
विराट कोहली के होंठ पढ़ने पर ये साफ लगा कि वो ऊपरवाले से कह रहे हैं,
‘What else do you want me to do?’
(आप मुझसे और क्या कराना चाहते हो?)
Poor @imVkohli #ViratKohli #IPL2022 pic.twitter.com/wETihKwVA6
— Abdullah Sultan (@Im_Abdullah56) May 13, 2022
विराट कोहली ने इस पारी में 20 रन बनाए. खराब फॉर्म उनका पीछा नहीं छोड़ रही है. विराट के फै़न्स अब हर हाल में चाहेंगे कि विराट जल्द से जल्द फॉर्म में लौटें और RCB के काम आ सकें.
IPL 2022: डैनियल सैम्स की गेंदबाजी ने चेन्नई की बैटिंग को तार-तार कर दिया