The Lallantop
Advertisement

हार्दिक पंड्या, ईशान किशन को रिटेन न कर पाने पर रोहित शर्मा ने क्या कहा?

मुंबई ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

Advertisement
Img The Lallantop
तस्वीर में ईशान किशन, हार्दिक और रोहित ( फोटो क्रेडिट : MI/ PTI)
1 दिसंबर 2021 (Updated: 1 दिसंबर 2021, 13:53 IST)
Updated: 1 दिसंबर 2021 13:53 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि IPL मेगा ऑक्शन से पहले कई शानदार खिलाड़ियों को रिलीज करना दिल तोड़ने जैसा था. मुंबई इंडियंस ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनमें कप्तान रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है. मुंबई को मजबूरन तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, कृणाल पंड्या को रिलीज करना पड़ा. इसकी वजह से खुद कप्तान रोहित शर्मा निराश हैं. रिटेंशन के बाद रोहित शर्मा ने कहा,
'जैसा कि आप लोग जानते हैं. इस बार मुंबई इंडियंस के लिए रिटेंशन काफी कठिन होने वाला था. हम लोगों के पास कई शानदार खिलाड़ी थे. और उन्हें टीम से रिलीज करना दिल टूटने जैसा था. उन खिलाड़ियों ने मुंबई फ्रेंचाइजी के लिए काफी योगदान दिया और साथ यादें बनाईं. इसलिए उन्हें छोड़ना बहुत मुश्किल फैसला था. चार खिलाड़ी रिटेन हुए हैं, जिनमें मैं खुद हूं. उम्मीद करते हैं कि एक बार फिर हम लोग अच्छी टीम बनाने में सफल रहेंगे.'
बता दें कि जल्दी ही आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होना है. हालांकि, डेट का ऐलान नहीं हुआ है. कहा जा रहा है कि जनवरी में मेगा ऑक्शन हो सकता है. इस बार दो नई फ्रेंचाइजी शामिल हुई हैं, लखनऊ और अहमदाबाद. यानी आईपीएल में अब कुल दस टीमें हैं. सभी फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में बढ़-चढ़कर बोलियां लगाने वाली हैं. लखनऊ और अहमदाबाद की भी निगाहें रिलीज किए गए मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों पर होंगी. ऐसे में रोहित का कहना है,
'हमारा लक्ष्य एक मजबूत टीम बनाना है. और मेगा ऑक्शन में हम लोग सही पोजीशन के लिए सही खिलाड़ी पर दांव लगाएंगे. इसके लिए हमारे टैलेंट स्काउट बढ़िया काम कर रहे हैं. देश और विदेश के युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों पर उनकी निगाहें हैं. मुझे अपने टैलेंट स्काउट पर भरोसा है कि वे अच्छे खिलाड़ी लाएंगे. ताकि हम फिर से एक बढ़िया टीम बना सकें.'
बताते चलें कि मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को 16 करोड़ में रिटेन किया है. वहीं जसप्रीत बुमराह को 12 करोड़, सूर्यकुमार यादव को आठ करोड़ और कीरोन पोलार्ड को छह करोड़ में रिटेन किया है. रिटेंशन से पहले मुंबई इंडियंस के पर्स में 90 करोड़ थे. रिटेंशन के बाद मुंबई के पास 48 करोड़ बचे हैं. और इतने ही पैसे लेकर मुंबई फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में उतरेगी.

thumbnail

Advertisement