IPL 2022 के मेगा ऑक्शन का इंतज़ार कर रहे फै़न्स के लिए एक अच्छी ख़बर आई है. जानकारी मिली है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी BCCI ने IPL के 15वें सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए तारीख और जगह तय कर ली है. यह मेगा ऑक्शन अगले साल 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होगा. हालांकि BCCI ने इस बारे में अभी कोई ऑफिशल बयान जारी नहीं किया है. लेकिन ख़बर है कि IPL के अधिकारियों ने सभी फ्रेंचाइजी को ऑक्शन की तारीख के बारे में सूचना दे दी है.
क्रिकबज़ को मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार 23 दिसंबर को IPL के अधिकारियों ने सभी फ्रेंचाइजी को फोन कर IPL 2022 मेगा ऑक्शन की तारीख के बारे में बता दिया है. साथ ही IPL ऑफिशल्स ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि भारत में होने वाले किसी भी इंटरनेशनल मैच से ऑक्शन की तारीख पर असर नहीं पड़ेगा. क्रिकबज़ से बात करते हुए एक IPL फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बताया,
‘हमें यह स्पष्ट किया गया है कि मैच और नीलामी दो अलग-अलग चीजें हैं. और दोनों ही एक साथ हो सकती हैं.’
बता दें कि साल 2022 में भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच होने वाली वनडे सीरीज का एक मुक़ाबला मेगा ऑक्शन के साथ क्लैश कर रहा है. 12 फरवरी को ही भारतीय टीम वेस्ट इंडीज़ के साथ सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेलेगी. यह मैच कोलकाता में खेला जाएगा. ऐसी आशंका थी कि इस इंटरनेशनल मैच के चलते मेगा ऑक्शन की तारीख में फेरबदल ना हो जाए, लेकिन रिपोर्ट्स का दावा है कि BCCI को इस चीज से कोई दिक्कत नहीं है.
Mark your calendars, IPL fans! 📆
The date for the #IPLAuction2022 has been set! pic.twitter.com/vIieqvoDSS
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 23, 2021
साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि BCCI ने स्टार स्पोर्ट्स से भी इस बारे में उनकी राय मांगी है. क्योंकि दोनों ही इवेंट्स के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं. ऐसे में ये जानना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कि क्या स्टार स्पोर्ट्स दोनों इवेंट्स को एक ही तारीख पर कवर करने के लिए तैयार है या नहीं. जाहिर सी बात है कि अगर दो इवेंट्स एक ही दिन होते हैं तो उसे लेकर ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर को दिक्कतें हो सकती हैं. स्टार की तरफ से इस बारे में अभी कोई जवाब नहीं आया है.
पाकिस्तान का वो खिलाड़ी जिसने मैदान पर 16 घंटे बिता दिए