13 मई 2022. IPL का मैच नंबर 61. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन के मैदान पर आमने-सामने होंगी सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स. दोनों ही टीम प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखने की जद्दोजहद में मैदान पर उतरेंगी. दोनो टीम्स का प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हैदराबाद को अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी. वहीं कोलकाता को अपने सभी मुकाबलों में जीत के साथ दूसरी टीमों के ऊपर निर्भर भी रहना होगा.
दोनों टीम्स के बीच ये इस सीज़न का दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले हुए मुकाबले में हैदराबाद ने सात विकेट से जीत हासिल की थी. इस सीज़न हैदराबाद ने अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें टीम को पांच में जीत हासिल हुई है. दूसरी तरफ कोलकाता ने 12 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम ने पांच में जीत हासिल की है. KKR 10 अंकों के साथ सातवें और हैदराबाद भी इतने ही अंकों के साथ छठे स्थान पर है.
KKR vs SRH team news
बात KKR की करें तो टीम लगभग बाहर होने की कगार पर है. टीम को सिर्फ दो मुकाबले और खेलने हैं. और दोनों मैच में जीत के बाद भी उनका प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करना मुश्किल लग रहा है. लगातार बदलाव लाना टीम के लिए अच्छा कदम साबित नहीं हुआ है. हालांकि इन्होंने पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी, जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ होगा.
बल्लेबाज़ी की बात करें तो टीम पावरप्ले में रन बनाने को जूझती रही है. टीम ने ओपनिंग में कई खिलाड़ियों को मौका दिया है लेकिन कोई भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. वेंकटेश अय्यर ने टीम में वापसी करने के बाद पिछले मुकाबले में अच्छी पारी खेली थी. वहीं मिडल ऑर्डर में बल्लेबाज़ों ने निराश ही किया है. पिछले कुछ मुकाबलों में आंद्रे रसल भी अच्छे टच में नहीं दिखे हैं.
Straight as an w @AaronFinch5 #KnightsInAction presented by @glancescreen | #AmiKKR #IPL2022 pic.twitter.com/Ky5kvPWw0A
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 13, 2022
गेंदबाज़ी की बात करें तो टिम साउदी ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की है. साउथी ने सात मैच में 16.25 की औसत से 12 विकेट हासिल किए हैं. वहीं उमेश यादव के नाम 15 विकेट हैं. उमेश पिछला मुकाबला नहीं खेल पाए थे. टीम को आगे आने वाले मुकाबलों में पैट कमिंस की कमी खलेगी. कमिंस चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. वहीं सुनील नरेन ने किफायती गेंदबाज़ी की है लेकिन उनसे और विकेट निकालने की उम्मीद होगी. सनराइजर्स की बात करें तो अभिषेक शर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. जबकि मिडल ऑर्डर में राहुल त्रिपाठी, निकलस पूरन और एडेन मार्करम भी रन बना रहे हैं. हालांकि कप्तान केन विलियमसन की फॉर्म टीम के लिए चिंता की बात है. विलियमसन के नाम इस सीज़न महज़ एक अर्धशतक है. टीम के गेंदबाजों ने पिछले चार मुकाबलों में 190 से ज्यादा रन खर्च किए हैं. इसका बड़ा कारण टीम के स्पीडस्टर उमरान मलिक का खराब प्रदर्शन भी रहा है.
Don’t be confused. It’s 2022, not the 90s. But some things always remain the same legendary way. @BrianLara | #OrangeArmy #ReadyToRise #TATAIPL pic.twitter.com/06QddvQ9zq — SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 13, 2022
#Nitish Rana vs SRH
अब बात करते हैं इस प्रीव्यू के अगले सेगमेंट की. जहां हम आपको सुनाते हैं एक क़िस्सा. 11 अप्रैल 2021. चेन्नई के एमए चिदंबरम मैदान पर सीज़न का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा था. आमने-सामने थी हैदराबाद और कोलकाता. मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया.
कोलकाता को नीतीश राणा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े. इसके बाद क्रीज पर आए राहुल त्रिपाठी ने राणा के साथ मिलकर 93 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी के बदौलत कोलकाता ने 6 विकेट खोकर 187 रन बनाए. नीतीश राणा ने 56 गेंदों पर 80 रनों की धुआंधार पारी खेली थी.
जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद की टीम पांच विकेट खोकर 177 रन ही बना सकी. टीम के लिए मनीष पांडे ने 61 और बेयरस्टो ने 55 रनों की पारी खेली.
नीतीश राणा का इस सीज़न प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है. ऐसे में फै़न्स को उम्मीद होगी कि नीतीश राणा कुछ ऐसी ही पारी खेलकर टीम को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखेंगे.
IPL 2022: डैनियल सैम्स की गेंदबाजी ने चेन्नई की बैटिंग को तार-तार कर दिया