चेन्नई सुपरकिंग्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो क्या है, मान लीजिए धोनी के फैंस के लिए जुनून है. वो जुनून, जिसे देखने के लिए फैंस पिछले एक साल से बेकरार थे. और वो कब आया, जब सब बह गया, सब खत्म हो गया. सीएसके के इस वीडियो में ‘माही मार रहा है’ वाली लाइन फिर से किसी साथी को बताने का मन कर रहा है, क्योंकि इस वीडियो में धोनी ऊंचे-ऊंचे शॉट खेलते दिख रहे हैं.
आईपीएल फ्रेंचाइज़ सीएसके ने यूएई में आईपीएल, 2020 की तैयारियों से पहले अपने फैंस के लिए एक शॉर्ट-क्लिप वाला वीडियो शेयर किया है. सीएसके ने ट्वीट करते हुए लिखा,
”सुपर कैम्प अपने सुपर फैंस को मिस करेंगे. लेकिन हम कोशिश करेंगे कि इसे एक ज़ोरदार विसल (सेलीब्रेशन) के साथ खत्म करें.”
वैसे वो खास बात इस पोस्ट के कैप्शन में नहीं है, जो वीडियो में है. इस वीडियो में चेन्नई में हुए सीएसके के शॉर्ट-कैम्प की कुछ झलकियां हैं. इसमें बहुत सारे खिलाड़ी और टीम प्लेयर्स प्रेक्टिस दिख रहे हैं. दीपक चाहर के हाथ घुमाने से इस वीडियो की शुरुआत होती है, जिसके बाद केदार जाधव, कर्ण शर्मा, पीयूष चावला बारी-बारी से दिखते हैं.
लेकिन इस वीडियो के शो स्टॉपर तो हमेशा की तरह एक ही हैं. यानी एमएस धोनी. धोनी इस वीडियो में बैटिंग प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं और टुक-टुक नहीं, विस्फोट कर रहे हैं.
धोनी इस वीडियो में बड़े शॉट्स खेलते दिख रहे हैं. उन्होंने एक शॉट तो फुल फ्लो में मारा, जिस पर रैना भी सेलिब्रेट करने से नहीं रह पाए. रैना ने इस शॉट को देखते ही सीटी बजाकर जश्न मनाया.
The super camp sorely missed the super fans, thanks to COVID. But we managed to end it with a loud whistle! #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/z8NoMk7h6p
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 21, 2020
15 अगस्त 2020 के दिन धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. उनके साथ ही रैना ने भी उसी दिन अलविदा कहा. रैना ने संन्यास और इस कैम्प के बीच बताया भी था-
”धोनी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं और वो एकदम से बढ़िया टच में दिख रहे हैं. उम्मीद है कि आप सभी को फिर से जल्द ही हेलीकॉप्टर शॉट देखने को मिलेगा.”
शुक्रवार, 21 अगस्त के दिन ही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम यूएई में आईपीएल, 2020 के कैम्पेन के लिए पहुंचे हैं. शेन वॉटसन ने भी सोशल मीडिया के लिए जरिए बताया है कि वो भी टीम को ज्वॉइन करने के लिए निकल गए हैं.
हालांकि हरभजन सिंह अभी पर्सनल रीज़न्स की वजह से टीम के साथ नहीं जुड़े हैं. वो भी जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
ENG vs PAK 3rd Test में क्या करने वाले हैं बाबर आज़म और जेम्स एंडरसन: