IPL 2018 का 28वां मैच. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जयपुर में मुकाबला. एक और लो स्कोरिंग मैच. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और यहां एक बार फिर राजस्थान की तरफ से आसान कैच छोड़े गए. एक बार फिर स्लिप पर खड़े राहुल त्रिपाठी ने हैदराबाद के केन विलियमसन का एक बेहद आसान कैच छोड़ दिया. पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर विलियमसन का ये कैच उस वक्त छूटा जब ये धांसू हिटर महज 11 रन पर था. राहुल त्रिपाठी के हाथों ये पहली बार नहीं है जब कोई कैच छूटा है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में इसी अंदाज में शेन वॉटसन का कैच भी छूटा था और उस मैच में वॉटसन ने 106 रनों की पारी खेली थी. चेन्नई वो मैच भी 64 रन से जीती थी.
ये वीडियो देखिए:
यहां भी केन विलियमसन ने मौके का फायदा उठाया और 43 गेंदों पर 63 रन मार दिए. अपनी इस पारी में हैदराबाद के इस कप्तान ने 2 छक्के और 7 चौके जड़े. वैसे इस पारी में एक कैच और छूटा. ये कैच वेन स्टोक्स के हाथों बाउंड्री के पास छूटा. हालांकि बेन स्टोक्स ने एक अच्छी कोशिश की मगर वो गेंद को हाथों में दबोच नहीं पाए. इसके बाद स्टोक्स की तरफ से खेल भावना का भी ख्याल रखा गया. दूर से लगा था कि उन्होंने ये कैच लपक लिया है मगर इस फील्डर ने तुरंत इशारा किया कि कैच ड्रॉप हुआ हो गया है. विलियमसन के 63 और एलेक्स हेली के 45 रनों के बूते हैदराबाद 151 रन ही बना पाई है.
ये कैच ड्रॉप भी देखिए:
Also Read
अंबती रायडू: वो ऊर्जावान घोड़ा जिसने धोनी से फोकस करना सीखा और कहर ढा दिया
मैच की वो चार गेंदें जिनसे चेन्नई के हाथ से गेम निकल गया
जब भज्जी ने रायडू के लिए ताली बजाई तो 2 साल पहले की उनकी ये लड़ाई याद आ गई