सोमवार, 27 सितंबर की रात को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच इंजमाम उल हक को हार्ट अटैक आया. उन्हें तुरंत लाहौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई. और फिलहाल स्थिति नॉर्मल बताई जा रही है. गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) के सीने में दर्द हो रहा.
और फिर सोमवार को तकलीफ ज्यादा बढ़ गयी. जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि, इंजमाम के क़रीबी ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान की हालत में सुधार है. सर्जरी सक्सेसफुल रही. लेकिन इंजमाम डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे.
इंजमाम की हेल्थ रिपोर्ट में कहा गया है,
‘इंजमाम उल हक पिछले तीन दिन से सीने में दर्द की शिकायत कर रहे थे. शुरुआती जांच में वह ठीक पाए गए, लेकिन सोमवार को जांच में पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है और ऐसे में उन्हें सर्जरी के लिए ले जाना पड़ा.’
हार्ट अटैक आने के बाद क्रिकेट जगत के कई सितारों ने इंजमाम उल हक के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा,
‘आपके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं इंजमाम. आप हमेशा मैदान पर शांत होने के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी और फाइटर रहे हैं. आशा और दुआ करता हूं कि आप इस मुश्किल घड़ी से जल्द ही मजबूत होकर बाहर निकलें.’
Wishing you a speedy recovery @Inzamam08. You’ve always been calm yet competitive, and a fighter on the field.
I hope and pray that you’ll come out stronger from this situation as well. Get well soon.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 28, 2021
पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा,
‘डियर इंजी, आप नेकदिल इंसान हैं. लेकिन लगता है कि आपको किसी की नजर लग गयी. इतने बड़े दिल वाले को तकलीफ में देखकर काफी चिंतित था. दुआ करता हूं कि आप जल्दी ठीक हो जाएं. मेरे प्रिय दोस्त, अपना ख्याल रखें.’
Dear Inzi, you have a beautiful heart. Seems like it’s caught the evil eye. I was worried that someone with such a big heart was in such pain. Praying that you get better quickly so that your sweet heart can make everyone happy. My dearest friend, take good care. Let’s meet soon.
— Wasim Akram (@wasimakramlive) September 28, 2021
क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा,
‘इंजमाम उल हक के लिए कामना कर रहा हूं कि वह जल्दी ठीक होकर लौटें. और सालों तक हमारे खेल का हिस्सा रहें.’
Wishing Inzamam-ul-Haq all the very best, that he recovers completely and remains part of our game for many many years.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 27, 2021
पाकिस्तान के क्रिकेटर शरजील खान ने कहा,
‘आपके लिए दुआएं इंजमाम भाई. इंशाअल्लाह ताला आप जल्दी ही ठीक हो जाएंगे. आमीन.’
Prayers for you @Inzamam08 bhai Insha Allah taala you will recover very quickly Ameen #Legend
— Sharjeel khan (@SharjeelLeo14) September 28, 2021
बता दें कि 51 साल के इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में 8830 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 36 अर्धशतक लगाए. वहीं, वनडे क्रिकेट में इंजमाम उल हक ने 10 शतक और 83 अर्धशतक की मदद से कुल 11739 रन बनाए.
संन्यास लेने के बाद इंजमाम उल हक पाकिस्तान क्रिकेट के कोच और चीफ सेलेक्टर भी बने. फिलहाल, अपने यूट्यूब चैनल पर इंजमाम क्रिकेट जगत से जुड़ी खबरों पर अपनी राय देते हैं.
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डेब्यू मैच में जेसन रॉय ने गर्दा उड़ा दिया