शाहीन शाह अफरीदी (3/31), बाबर आज़म (68 रन) और मोहम्मद रिज़वान (79 रन). ये तीन नाम और 24 अक्टूबर 2021 का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस शायद ही कभी भूल पाएंगे. रविवार के दिन खेले गए T20 विश्वकप 2021 के मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने T20 क्रिकेट विश्वकप में पहली बार हरा दिया है. 14 साल के इतिहास में पहली बार किसी टीम इंडिया ने पाकिस्तान के हाथों कोई विश्वकप मुकाबला गंवाया है.
और भारत की इस हार के बाद भयानक रिएक्शन्स लाज़मी है. क्योंकि टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. पाकिस्तान की इस जीत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान से लेकर PCB के चेयरमेन रमीज़ राजा ने टीम की तारीफ की है.
इमरान खान ने लंबे इंतज़ार के बाद आई इस जीत पर ट्वीट कर कहा,
‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जीत के लिए बधाई और खासतौर पर बाबर आज़म को. जिन्होंने टीम को फ्रंट से लीड किया. साथ ही साथ रिज़वान और शाहीन अफरीदी को इस बेमिसाल प्रदर्शन के लिए बधाई. मुल्क को आप सभी पर गर्व है.’
Congratulations to the Pakistan Team & esp to Babar Azam who led from the front, as well as to the brilliant performances of Rizwan & Shaheen Afridi. The nation is proud of you all. pic.twitter.com/ygoOVTu37l
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) October 24, 2021
PCB चेयरमैन रमीज़ राजा ने ट्वीट कर कहा,
‘अल्हम्दुलिल्लाह…ये तो सिर्फ पहली जीत है. बेहद शानदार. लेकिन अभी सिर्फ सफर की शुरुआत हुई है. सभी पाकिस्तानियों के लिए गर्व का पल. साथ ही सभी लड़कों का इस मौके को देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया.’
Alhamdolilla…It’s the first one, the most magnificent one but remember journey has just begun.. such a proud moment for all Pakistanis and thank you boys for providing us this moment to cherish.#PakistanZindabad
— Ramiz Raja (@iramizraja) October 24, 2021
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार रहे शाहिद अफरीदी ने ट्वीट किया,
‘एक जैसा सेलिब्रेशन, एक जैसी टीम लेकिन नया नतीजा. शाबाश लड़कों.’
Same celebration, same side, new result. Well done my boys 💚#PAKvIND #PakistanZindabad 🇵🇰#T20WorldCup https://t.co/xndLcPdNfS
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) October 24, 2021
शोएब अख्तर ने अपने दोस्त हरभजन सिंह से मज़ाक में कहा,
‘हां जी वॉकओवर चाहिए था. हरभजन सिंह, कोई नहीं बर्दाश्त करो.’
Haanji? Walk over chahiye tha @harbhajan_singh ? pic.twitter.com/6XSc5cpcPp
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 24, 2021
वसीम अकरम ने ट्वीट कर कहा,
‘आखिरकार भारत के खिलाफ वर्ल्डकप में हार का सिलसिला खत्म हुआ. ब्वॉयज़ इन ग्रीन की क्या शानदार जीत रही.’
Finally the jinx is over winning against India in World Cups. What a thumping win by boys in green… #PakVsInd #PakistanZindabad #T20WorldCup
— Wasim Akram (@wasimakramlive) October 24, 2021
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस गंवाया और पहले बैटिंग मिली. लेकिन शाहीन शाह अफरीदी की गेंदबाज़ी के आगे टीम की खराब शुरुआत हुई. विराट कोहली ने 57 रनों की पारी ज़रूर खेली. लेकिन टीम का स्कोर सिर्फ 151 रन तक ही पहुंच सका.
152 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने मैच को 10 विकेट से जीता. कप्तान बाबर आज़म ने 68 और मोहम्मद रिज़वान ने 79 रनों की लाजवाब पारी खेली. भारतीय टीम अब T20 विश्वकप का अगला मैच 31 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलेगी.
विराट कोहली की कप्तानी छोेड़ने पर क्या बोल गए सौरव गांगुली?