The Lallantop
Advertisement

श्रेयस अय्यर और युवराज सिंह के डेब्यू में कौन सी समानता मिल गई?

पिछले 18 सालों में ऐसा नहीं हुआ था.

Advertisement
Img The Lallantop
श्रेयस अय्यर और युवराज सिंह. फोटो: PTI
font-size
Small
Medium
Large
25 नवंबर 2021 (Updated: 25 नवंबर 2021, 17:46 IST)
Updated: 25 नवंबर 2021 17:46 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
T20 वर्ल्ड कप में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम न्यूज़ीलैंड के साथ सीरीज़ खेल रही है. टीम इंडिया ने किवियों को T20 सीरीज़ में 3-0 से क्लीनस्वीप करके जीत की शुरुआत कर दी है. लेकिन अब गुरूवार 25 नवंबर से असली टेस्ट शुरू हुआ है. टेस्ट माने टेस्ट क्रिकेट. कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट मैदान पर भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है. खास बात ये रही कि इस मैच में भारत के लिए युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर डेब्यू कर रहे हैं. अय्यर को कोच राहुल द्रविड़ और टीम की मौजूदगी में लिजेंड्री क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टेस्ट कैप सौंपी. डेब्यू करते ही अय्यर की टीम इंडिया के स्टाइलिश क्रिकेटर युवराज सिंह से एक समानता मिल गई. दरअसल टेस्ट क्रिकेट में श्रेयस अय्यर ने जिस न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ डेब्यू किया है. उनसे पहले युवराज सिंह ने भी उसी न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ़ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. युवराज ने साल 2003 में मोहाली के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था. खास बात तो ये है कि 2003 में युवराज सिंह और 2021 में श्रेयस अय्यर के डेब्यू के बीच किसी भी भारतीय खिलाड़ी का टेस्ट डेब्यू किवी टीम के खिलाफ नहीं हुआ. ऐसा भी नहीं है कि इन 18 सालों में दो-चार ही टेस्ट डेब्यू हुए हों. इन 18 सालों की बात करें तो युवराज और श्रेयस के बीच कुल 55 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ किसी का डेब्यू नहीं हुआ. श्रेयस से पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ डेब्यू करने वाले युवराज सिंह का टेस्ट करियर 40 मैचों का रहा है. उन्होंने इन 40 मैचों में कुल 1900 रन बनाए. इस दौरान युवराज का बैटिंग औसत 33.92 का रहा. युवराज ने टेस्ट में तीन शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए. भारतीय क्रिकेट फैंस तो अब यही उम्मीद करेंगे कि श्रेयस इससे भी आगे जाएं और भारतीय क्रिकेट के काम आ सकें. वैसे श्रेयस ने टेस्ट टीम में डेब्यू करने से पहले भारतीय टीम की जर्सी में कुल 53 मुकाबले खेले हैं. जिनमें 31 T20 और 22 वनडे मैच रहे. लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट में भी श्रेयस को मिडिल ऑर्डर में फिट करने की कोशिश की जा रही है. श्रेयस के इस डेब्यू से अलग अगर टीम इंडिया के मैच में अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए लंच तक एक विकेट खोकर 82 रन बना लिए हैं. ओपनर मयंक अग्रवाल, काइल जैमिसन की गेंद पर 13 रन बनाकर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए. उनके विकेट के बाद शुभमन गिल और उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने और कोई विकेट नहीं गिरने दिया. लंच तक शुभमन गिल शानदार अर्धशतक बनाकर और पुजारा 15 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement