परम्परा, प्रतिष्ठा, अनुशासन. ये इस गुरुकुल के तीन स्तंभ हैं. 21 साल पहले ये लाइनें गुरुकुल के सख्त प्रिंसिपल नारायण शंकर ने अपने नए छात्रों से बोली थीं. लेकिन अब हमें लगता है कि उससे बहुत पहले ये लाइंस इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सूत्र वाक्य हैं. क्योंकि ये लोग प्रतिष्ठित हैं, परम्परा सदियों से चल रही है और अनुशासन एक बार फिर चेन्नई में दिखा.
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन हम आंख मलते रहे और उधर भारतीय टीम ऑलआउट हो गई. एक ओर से छक्के उड़ा रहे ऋषभ पंत देखते ही रह गए, दूसरे एंड के उनके साथी एक-एक कर वापस हो लिए. पंत 58 रन बनाकर नॉटआउट रहे. भारत की पहली पारी 329 रन पर खत्म हुई. इस पारी के स्कोरबोर्ड में सबसे अलग रोहित शर्मा दिख रहे हैं. रोहित ने अकेले 161 रन बनाए.
# No Extra Please
लेकिन इस स्कोरबोर्ड में एक चीज और खास है. पूरे के पूरे 329 रन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए. इसमें एक भी एक्स्ट्रा रन नहीं था. इंग्लिश बोलर्स ने 95.5 ओवर्स की बोलिंग में एक भी एक्स्ट्रा नहीं दिया. यह एक रिकॉर्ड है. जी हां, यह बिना किसी एक्स्ट्रा रन के टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है. पिछला रिकॉर्ड भारत के नाम था. भारतीय बोलर्स ने जनवरी 1955 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर टेस्ट में 187.5 ओवर्स की बोलिंग में एक भी एक्स्ट्रा रन नहीं दिया था. पाकिस्तान के पूरे 328 रन बल्ले से ही आए थे.
England break a 66-year-old record in Test cricket!
India’s 329 in Chennai is the highest innings total without any extras #INDvENG pic.twitter.com/SQBiZZEUxb— ESPNcricinfo stats (@ESPNcric_stats) February 14, 2021
चेन्नई टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड के बोलर्स की यह अचीवमेंट और बड़ी हो जाती है. क्योंकि इसी मैदान पर हुए पिछले टेस्ट में भारत के बोलर्स ने 27 नो बॉल्स डाली थीं. उस टेस्ट में इंग्लैंड की तरफ से भी दो नो बॉल्स आई थीं. पहली पारी में जोफ्रा आर्चर और दूसरी पारी में जैक लीच. लेकिन इस मैच में आते ही इंग्लैंड की टीम का पुराना अनुशासन लौट आया.
हम पुराना अनुशासन इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस रिकॉर्ड वाली लिस्ट में पांच बार इंग्लैंड का नाम है. जबकि बाकी कोई भी टीम यहां दो बार भी नहीं घुस पाई है.
INDvsENG: इंडियन टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने मैच में ऐसा क्या किया कि वाहवाही हो रही है?