देश कोरोना से जूझ रहा है. हेल्थ वर्कर दिन-रात एक किए हुए हैं. वे न केवल कोरोना के खतरे का सामना कर रहे हैं, बल्कि उन पर पत्थर मारे जा रहे हैं. चाकू से वार किए जा रहे हैं. ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के इंदौर की है. यहां पर 18 अप्रैल को स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर हमला किया गया. हालांकि पुलिस का दावा है कि हेल्थ टीम पर गलतफहमी में हमला हुआ.
क्या है मामला
इंडिया टुडे को सर्वे टीम के मुखिया डॉ. प्रवीण चौरे ने बताया कि उनकी टीम विनोबा नगर में सर्वे के लिए गई थी. टीम में डॉक्टर, टीचर, पैरामेडिकल और आशा कार्यकर्ता शामिल थे. उनकी टीम मौके पर सर्वे और रिकॉर्डिंग कर रही थी. इसी दौरान पारस बोरासी नाम के एक व्यक्ति ने हमला कर दिया. चौरे ने आरोप लगाया कि हमलावर ने सर्वे टीम में शामिल शिक्षिका वंदना को थप्पड़ मारा. उनका मोबाइल भी तोड़ दिया. साथ ही महिलाओं को अभद्र शब्द भी कहे.
उन्होंने बताया कि उसने चाकू से हमला करने की कोशिश की. एक स्थानीय व्यक्ति ने बीचबचाव किया. इसमें पारस के चाकू से स्थानीय व्यक्ति को चोट लग गई. पारस पर पहले से ही कई आरोप हैं. वह कई अपराधों में शामिल रहा है. इस बारे में पुलिस को जानकारी दी गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया.
टीचर वंदना ने इंडिया टुडे को बताया कि आरोपी ने टीम को तीन सदस्यों से मोबाइल छीनने की कोशिश की. वह सामने थी तो उनकी फोन नीचे पटक कर तोड़ दिया.
Healthcare workers attacked in #Indore.#ITVideo pic.twitter.com/oY8QqTZvpb
— IndiaToday (@IndiaToday) April 18, 2020
हमले के बाद सभी स्वास्थ्यकर्मी पलासिया थाने पहुंचे. यहां उन्होंने पूरी घटना के बारे में बताया और शिकायत दर्ज कराई.
क्या कहती है पुलिस
पुलिस का कहना है कि दो पड़ोसियों में झगड़ा था. गलतफहमी से मेडिकल टीम पर हमला हुआ. इंदौर के डीआईजी एचएन मिश्रा ने बताया कि झगड़े के समय मेडिकल टीम सर्वे कर रही थी. उसके सदस्य सर्वे के तहत रिकॉर्डिंग कर रहे थे. ऐसे में आरोपी पारस को लगा कि वे झगड़े को रिकॉर्ड कर रहे हैं. उसने एक महिला से फोन छीना और तोड़ दिया. पर उसने उस पर हमला नहीं किया. हालांकि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
पहले भी हो चुके हैं स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले
इंदौर में पहले भी स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर हमला हो चुका है. 1 अप्रैल को टाटपट्टी बाखल इलाके में कोरोना स्क्रीनिंग करने गयी टीम पर हमला किया गया था. इंदौर के अलावा बल्कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, मेरठ, राजस्थान के टोंक में भी स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले हुए हैं.
भारत में कोरोना वायरस के मामलों का स्टेटस
Video: लखनऊ KGMU के सफाई कर्मचारियों की सैलरी कटी, तो उन्होंने काम से बहिष्कार कर दिया!