उत्तर प्रदेश का हाथरस जिला. यहां के एक गांव में 14 सितंबर की सुबह 19 साल की एक दलित लड़की से कथित रेप का मामला सामने आया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर अलीगढ़ के अस्पताल ले जाया गया. पीड़िता वेंटिलेटर पर रही. फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसे बचाने की सारी कोशिशें नाकाम रहीं. 29 सितंबर की सुबह उसकी मौत हो गई.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस घटना पर ट्वीट किया. लिखा –
“हाथरस में जो कुछ भी हुआ, वो अमानवीय है और बर्बरता की सभी हदें पार करता है. उम्मीद करता हूं कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को कानून के सामने लाया जाएगा.”

इसके अलावा एक्टर अक्षय़ कुमार ने भी ट्वीट किया. अक्षय ने लिखा –
“गुस्से में हूं, फ्रस्ट्रेटेड हूं. हाथरस गैंगरेप बहुत बर्बर घटना है. ये सब कब रुकेगा? इन मामलों में इतनी सख़्ती होनी चाहिए कि सजा के बारे में सोचकर भी रेपिस्ट कांप उठें. अपराधी को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए. बहन-बेटियों की हिफाज़त के लिए आवाज़ उठाइए. कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं.”
Angry & Frustrated!Such brutality in #Hathras gangrape.When will this stop?Our laws & their enforcement must be so strict that the mere thought of punishment makes rapists shudder with fear!Hang the culprits.Raise ur voice to safeguard daughters & sisters-its the least we can do
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 29, 2020
अभिषेक बच्चन ने लिखा कि ये बेहद घिनौना है.
THIS MUST STOP!!!! #Hathras
Beyond disgusted.— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 29, 2020
फरहान अख़्तर ने लिखा कि कब तक हम ये सब होने देंगे.
💔 Sad sad day. How much longer can this be allowed to go on .. #Hathras
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 29, 2020
एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने भी ट्वीट किया –
Another gangrape, another #nirbhaya it will not stop until accused are burned alive in public, there can be no mercy for such henious crime. How can this not make you angry. #JusticeForManisha #Hathras
— meera chopra (@MeerraChopra) September 29, 2020
पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि चार आरोपी हैं. चारों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच हो रही है. जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल कर दी जाएगी. SP विक्रांत वीर का कहना है कि पुलिस चाहती है कि परिवार को न्याय मिले. इसलिए वो सारे दस्तावेज़ फास्ट-ट्रैक कोर्ट में सौंपने वाले हैं, ताकि जल्दी एक्शन लिया जाए.
वहीं सोशल मीडिया पर ये मुद्दा ‘हाथरस गैंगरेप’ मामले के नाम से चल रहा है. लोग लगातार आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे हैं.
वीडियो – हाथरस गैंगरेप: 15 दिनों तक इलाज के बाद दलित लड़की की मौत