माइकल होल्डिंग. वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज गेंदबाज. होल्डिंग आजकल कॉमेंट्री करते हैं. होल्डिंग का मानना है कि भारतीय टीम रन चेज करते वक्त महेंद्र सिंह धोनी की स्किल्स और कैरेक्टर मिस करती है. गौरतलब है कि टीम इंडिया बीते शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 375 रन चेज करते हुए 308 ही बना पाई. होल्डिंग का यह बयान भारत की इसी हार के बाद आया.
एक यूट्यूब वीडियो में होल्डिंग ने कहा,
‘इस लक्ष्य का पीछा कर पाना भारत के लिए आसान नहीं होने वाला था. महेंद्र सिंह धोनी के जाने हुए नुकसान की भरपाई के लिए भारत को संघर्ष करना होगा.’
होल्डिंग ने आगे कहा कि भारत ने धोनी के धैर्य और कंट्रोल को मिस किया. जानने लायक है कि धोनी इसी साल अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए थे. होल्डिंग ने कहा,
‘धोनी इस भारतीय बैटिंग ऑर्डर के बीच में आते थे और वह चेज करते वक्त चीजें कंट्रोल में रखते थे. MS धोनी के रहते हुए भारत ने बेहतरीन तरीके से चेज किया था. भारत की मौजूदा बैटिंग लाइनअप बहुत टैलेंटेड है.
हमने इसमें कई टैलेंटेड और बेहतरीन स्ट्रोकप्लेयर्स देखे हैं. हार्दिक ने खूबसूरत पारी खेली लेकिन इसके बाद भी उन्हें धोनी जैसे एक प्लेयर की जरूरत है. ना सिर्फ उनकी बैटिंग बल्कि उनके कैरेक्टर के लिए भी.’
Mike Holding (in Youtube) said “We have never seen MS Dhoni panicking at any stage while India is chasing, he usually paces the chase well because he knows his ability & knows how to go about in the chase. Whoever is batting with him, he is always talking & helping them.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 28, 2020
होल्डिंग ने कहा कि भारतीय टीम धोनी के रहते हुए चेज करने में ज्यादा कॉन्फिडेंट फील करती थी. होल्डिंग ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा,
वे कभी भी टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने में हिचकिचाते नहीं थे. क्योंकि उन्हें पता था कि उनकी बैटिंग और धोनी क्या करने में सक्षम हैं. हमने किसी चेज के दौरान धोनी को कभी भी, किसी भी स्टेज पर पैनिक करते नहीं देखा.
होल्डिंग ने धोनी की एक और क्वॉलिटी का ज़िक्र भी किया. उन्होंने कहा कि चेज के दौरान धोनी ना सिर्फ चीजें कंट्रोल में रखते थे बल्कि वह अपने साथ बैटिंग कर रहे प्लेयर की हेल्प भी करते थे. वह लगातार बातचीत कर उस प्लेयर की भी मदद करते थे.
IND-AUS: मैच के बाद कोहली ने हार्दिक की बोलिंग और टीम की फील्डिंग पर क्या कहा?