The Lallantop
Advertisement

3-0 से हारे तो हारे, पैसा भी कटवाकर आ रही है राहुल की टीम!

मैच रेफरी ने क्यों लगाया जुर्माना?

Advertisement
Img The Lallantop
भारतीय क्रिकेट टीम. फोटो: AP
font-size
Small
Medium
Large
24 जनवरी 2022 (Updated: 24 जनवरी 2022, 10:05 IST)
Updated: 24 जनवरी 2022 10:05 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
केपटाउन में खेले गए आखिरी वनडे मैच में भी टीम इंडिया की हार हुई है. इस हार के साथ तीन मैच की वनडे सीरीज़ में कोई भी मैच जीते बिना ही टीम इंडिया को घर वापस आना होगा. आखिरी वनडे में हार के साथ भारतीय टीम को एक और झटका लगा है. टीम इंडिया पर स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना लगाया गया है. जो कि उनकी मैच फीस का 40% हिस्सा है. कप्तान केएल राहुल की टीम निर्धारित समय में 50 ओवर का कोटा पूरा नहीं कर सकी. वो टार्गेट से दो ओवर पीछे रह गई. जिसकी वजह से ICC के एलीट पैनल के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने भारतीय टीम पर ये जुर्माना लगाया है. ICC कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ से जुड़े आर्टिकल 2.22 के मुताबिक अगर टीम निर्धारित समयसीमा में ओवर का कोटा पूरा नहीं कर पाती है. तो उसके खिलाड़ियों की मैच फीस का 20% हिस्सा काटा जाता है. भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने इस बात को कबूल किया. जिसकी वजह से इस मामले की कोई भी औपचारिक सुनवाई नहीं की गई. सीरीज़ के तीसरे और आखिरी वनडे की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. डी कॉक ने शतक बनाया और साउथ अफ्रीका ने 287 रन. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन, जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. अब भारतीय टीम इस स्कोर का पीछा करने उतरी. राहुल एक बार फिर ओपनिंग में फ्लॉप रहे. लेकिन शिखर धवन और विराट कोहली ने टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाई. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 98 रन की पार्टनरशिप की. लेकिन इसके बाद धवन आउट हुए, पंत आउट हुए और विराट कोहली भी 150 के पार होते ही चले गए. श्रेयस और सूर्या को स्टार्ट तो मिला लेकिन ये दोनों भी मैच को फिनिश करने में नाकामयाब रहे. आखिर में दीपक चाहर ने 34 गेंद पर 54 रन की शानदार पारी खेली. लेकिन जीत से ठीक पहले वो भी आउट हो गए. उनके विकेट के साथ ही टीम इंडिया की सारी उम्मीदें खत्म हो गई और लगातार तीसरे वनडे में हार देख भारत का क्लीनस्वीप हो गया.

thumbnail

Advertisement