The Lallantop
Advertisement

भारत का आखिरी विकेट गिरते ही ये कैसा इतिहास बन गया?

145 साल लग गए ऐसा होने में!

Advertisement
Img The Lallantop
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम (एपी इमेज)
13 जनवरी 2022 (Updated: 13 जनवरी 2022, 18:42 IST)
Updated: 13 जनवरी 2022 18:42 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ऋषभ पंत के शानदार नाबाद शतक के बावजूद भारतीय टीम केप टाउन टेस्ट की दूसरी पारी में महज़ 198 रन पर सिमट गई. और इस पारी में जैसे ही भारत का आखिरी विकेट गिरा, 145 साल पुराना टेस्ट इतिहास बदल गया. कुछ ऐसा हो गया जो आजतक टेस्ट क्रिकेट में नहीं हुआ था. आखिरी विकेट के रूप में जसप्रीत बुमराह के कैच आउट होते ही भारतीय टीम किसी टेस्ट में अपने 20 विकेट कैच आउट के रूप में खोने वाली पहली टीम बन गई. ना कोई बोल्ड, ना LBW ना रन आउट. ओनली कैच आउट. आज से पहले ये मौका पांच बार आया है लेकिन हर बार एक विकेट से चूक गया. कहने का मतलब, आज से पहले पांच बार ऐसा हुआ जब किसी टीम ने अपने 19 विकेट कैच आउट के रूप में खोए हों. पहली बार ऐसा हुआ इंग्लैंड टीम के साथ. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1982-83 में. ब्रिस्बेन के मैदान पर. दूसरी बार ऐसा हुआ पकिस्तान के साथ ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ. साल 2009-10 में सिडनी के मैदान पर. तीसरी बार ऐसा देखने को मिला 2013-14 की एशेज सीरीज में. जब ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के 19 विकेट कैच आउट के रूप में गिरे. इसके बाद ये कारनामा साउथ अफ्रीका के साथ भी हुआ. साल 2019-20 में इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान यानी केपटाउन में. इनके अलावा भारत की टीम भी एक बार पहले  19 विकेट कैच आउट के रूप में गंवा चुकी है. साल 2010-11 में भारत के साउथ अफ्रीकी दौरे पर. लेकिन गुरुवार 13 जनवरी 2022 को जो हुआ. वो फर्स्ट टाइम था. जिसके बारे में कमेंट्री कर रहे शॉन पॉलक ने कहा,
'ऐसा कभी नहीं सुना. कुछ ऐसा जो हमे रोज-रोज देखने को नहीं मिलता. कितनी बार आपको ये देखने को मिलता है कि एक टीम एक टेस्ट मैच में अपने सभी 20 विकेट कैच आउट के रूप में गंवा दे?'
अब तक घटे मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. भारत की टीम 223 रन पर ऑल आउट हो गई. साउथ अफ्रीका भी पहली पारी में कुछ ख़ास नहीं कर पाई और 210 पर सिमट गई. सात कैच आउट और तीन क्लीन बोल्ड. दूसरी पारी भारत की 198 पर सिमटी और साउथ अफ्रीका के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में अफ्रीका की टीम 101 रन बनाकर अपने दो विकेट खो चुकी है. दोनों कैच आउट के रूप में. तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 111 रन और बनाने हैं. वहीं अगर भारत को जीतना है तो आठ विकेट और लेने होंगे.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement