The Lallantop
Advertisement

चोट की वजह से पूरा दिन नहीं उतरने वाला खिलाड़ी मजबूरी में आया और मैच बना गया

अय्यर के साथ ये खिलाड़ी ना होता तो मैच निकल गया था.

Advertisement
Img The Lallantop
खूब सराहे जा रहे हैं ऋद्धिमान साहा (फोटो-पीटीआई)
28 नवंबर 2021 (Updated: 28 नवंबर 2021, 12:28 IST)
Updated: 28 नवंबर 2021 12:28 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
वर्ल्ड चैम्पियन न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ़ भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार वापसी की है. कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक चौथी पारी में न्यूज़ीलैंड की टीम ने एक विकेट गंवा दिया है. जबकि उन्हें मैच जीतने के लिए आखिरी दिन 280 रनों की ज़रूरत है. मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 283 रन की बढ़त हासिल की. जो कि एक वक्त पर बेहद मुश्किल लग रही थी. लेकिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारत की मैच में वापसी करवा दी. इस शानदार प्रदर्शन के बाद साहा की जमकर तारीफ़ हो रही है. क्योंकि अनफिट होते हुए भी इस खिलाड़ी ने न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों के सामने बिखरती हुई भारतीय टीम को संभाल लिया. दरअसल, मैच के तीसरे दिन ऋद्धिमान साहा की गर्दन में अकड़न आ गई थी. जिसके कारण वो न्यूज़ीलैंड टीम की पहली पारी में विकेटकीपिंग के लिए भी नहीं उतर पाए थे. उनकी जगह केएस भरत ने विकेटकीपिंग की. इस बात की जानकारी BCCI ने अपने ट्विटर हेंडल के जरिए दी थी. उन्होंने लिखा था,
'ऋद्धिमन साहा की गर्दन में अकड़न है. BCCI की मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है और उनकी प्रगति पर नज़र रख रही है. उनकी गैर मौजूदगी में केएस भरत विकेटकीपिंग कर रहे है.'#कैसी परिस्थिति से बचाया भारत के लिए मैच? तीसरे दिन के खेल में साहा मैदान पर नहीं उतरे थे. लेकिन चौथे दिन जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो एक के बाद एक विकेट गिरे और लंच के बाद साहा को मैदान पर आना पड़ा. भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल के साथ 14 रन पर एक विकेट के नुकसान पर शुरू किया था. उम्मीद लगाई जा रही थी कि दोनों खिलाड़ी भारतीय पारी को आगे लेकर जाएंगे लेकिन चेतेश्वर पुजारा 22 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. उनके बाद अजिंक्य रहाणे चार, मयंक अग्रवाल 17 और रविंद्र जडेजा शून्य पर वापस लौट गए. 51 रन पर पांच विकेट खोने के बाद एक छोटी सी पार्टनरशिप श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन के बीच ज़रूर बनी लेकिन अश्विन ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक पाए. 103 पर छह विकेट गिरने के बाद टीम मुश्किल में थी और ऋद्धिमन साहा मैदान पर आए. अय्यर के साथ उन्होंने 126 गेंद पर 64 रन की ज़रूरी पार्टनरशिप की. अय्यर के जाने के बाद साहा ने एक बढ़िया पार्टनरशिप अक्षर पटेल के साथ भी की. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 124 गेंदों में 67 रन बनाए. साहा के नाबाद 61 और अक्षर के 28 रन पर टीम इंडिया ने 234 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी. साहा चोट के बावजूद खेले और पूरी पारी में उन्हें एक भी किवी गेंदबाज़ आउट भी नहीं कर पाया. बताते चलें, ऋद्धिमन साहा अभी भी फिट नहीं है. भारत की पारी घोषित होने के बाद जब न्यूज़ीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उनकी जगह विकेटकीपिंग करने केएस भरत उतरे. मैच के बात की जाए तो चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूज़ीलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर चार रन बना लिए है. विल यंग दो रन पर अश्विन का शिकार हो गए. न्यूज़ीलैंड के लिए क्रीज़ पर टॉम लेथम के साथ विल समरविल मौजूद है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement