The Lallantop
Advertisement

120 रन की नॉट-आउट पारी में मयंक अग्रवाल के ढेरों रिकॉर्ड्स

बाबर-स्मिथ जैसे बल्लेबाज़ों की लिस्ट में पहुंचे मयंक.

Advertisement
Img The Lallantop
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद मयंक अग्रवाल ( फोटो क्रेडिट : AP)
3 दिसंबर 2021 (Updated: 3 दिसंबर 2021, 14:57 IST)
Updated: 3 दिसंबर 2021 14:57 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मयंक अग्रवाल. टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़. मुंबई टेस्ट में मयंक अग्रवाल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक जड़ दिया है. मयंक अग्रवाल ने 196 गेंदों का सामना करते हुए अपने करियर का चौथा टेस्ट शतक लगाया. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और तीन छक्के भी लगाए. मयंक अग्रवाल के शतक के दम पर भारत ने पहले दिन चार विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं. मयंक 120 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. और उनका साथ दे रहे हैं ऋद्धिमन साहा. भारत के विकेटकीपर ऋद्धिमन साहा 25 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं न्यूज़ीलैंड की तरफ से एजाज़ पटेल ने चार विकेट झटके. #Mayank-Shubman Gill दिन की शुरुआत में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. गीली आउटफील्ड की वजह से खेल देरी से शुरू हुआ. पहला सेशन गीली आउटफील्ड की वजह से बर्बाद हुआ. इसके बाद जब टीम इंडिया बल्लेबाज़ी करने उतरी तो पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और मयंक ने 80 रन जोड़ दिए. शुभमन के आउट होने के बाद भारत ने जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवा दिए. चेतेश्वर पुजारा और मुंबई टेस्ट में वापसी करने वाले कप्तान विराट कोहली खाता नहीं खोल सके. दोनों बल्लेबाजों को एजाज़ पटेल ने आउट किया. लेकिन एक छोर पर मयंक अग्रवाल टिके रहे. कुछ बड़े शॉट्स भी लगाए. टी ब्रेक तक मयंक ने अपना पचासा पूरा कर लिया. और अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी की. श्रेयस 18 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन मयंक ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक लगा दिया. साथ ही ढेरों रिकॉर्ड भी बनाए. मयंक अग्रवाल की पारी के रिकॉर्ड्स और स्टैट्स:# घरेलू सरजमीं पर खेलते हुए मयंक अग्रवाल ने शुरुआत के सात टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा चार शतक लगाए हैं. मयंक अग्रवाल से पहले ये कारनामा विजय हज़ारे और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किया था. अब विजय हजारे और अजहर के साथ संयुक्त रूप से मयंक अग्रवाल पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा हैं. जिन्होंने शुरुआत के सात घरेलू टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाए थे.# मयंक अग्रवाल ने टेस्ट करियर में चार शतक लगाए हैं. और सभी शतक उन्होंने भारत में ही लगाए हैं. जिसमें दो दोहरे शतक भी शामिल हैं. दिलचस्प बात ये है कि मयंक अग्रवाल ने घरेलू मैदान पर एक भी पचासा नहीं लगाया है. टेस्ट में मयंक के नाम चार अर्धशतक हैं. जिसमें दो अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया में आए हैं. न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज में मयंक ने एक-एक पचासा लगाया है.# घरेलू मैदान पर मिनिमम 550 रन बनाने वालों में मयंक अग्रवाल का टेस्ट एवरेज 91 का है. मयंक अग्रवाल से आगे सिर्फ सर डॉन ब्रैडमेन ही हैं. ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमेन का एवरेज 98 का था. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बाबर आज़म हैं. जिनका घरेलू मैदान पर टेस्ट में एवरेज 87 का है.# मयंक अग्रवाल ने स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, धनंजय डी सिल्वा और बाबर आजम की बराबरी कर ली. इन सभी खिलाड़ियों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में चार-चार शतक लगाए हैं. मयंक का भी ये चौथा टेस्ट शतक है. 

thumbnail

Advertisement