सिडनी टेस्ट ड्रॉ हो गया. भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल की इच्छाशक्ति दिखाई. ऑस्ट्रेलिया के बोलर्स ने 131 ओवर्स तक पूरी कोशिश करी लेकिन भारत के बल्लेबाजों ने हार नहीं मानी. टेस्ट के पांचवे दिन 407 के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया ने पांच विकेट खोकर 334 रन बनाए. 272 के टोटल पर चेतेश्वर पुजारा के रूप में पांचवां विकेट गंवाने के बाद भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा.
हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर 289 गेंदें खेल डालीं. इस पारी के दौरान अश्विन और विहारी को चोटें भी लगीं लेकिन ये दोनों रुके नहीं. चलते रहे और ऑस्ट्रेलियन बोलर्स, फील्डर्स की हर कोशिश नाकाम की. इस दौरान ऑस्ट्रेलियन कैप्टन टिम पेन ने जमकर स्लेजिंग की लेकिन इसके बाद भी वह अश्विन और विहारी को हिला नहीं पाए. दोनों ने मिलकर 259 गेंदों पर 62 रन जोड़े.
# Paine vs Ashwin
इस पार्टनरशिप के दौरान अश्विन का ध्यान भटकाने की तमाम कोशिशों में से एक के दौरान टिम पेन ने कहा,
‘गाबा टेस्ट के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.’
इस बात से उनका इशारा सीरीज के चौथे टेस्ट की ओर था. जो ब्रिसबेन के मशहूर गाबा मैदान में खेला जाएगा. यहां ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बहुत सॉलिड है और टीम इंडिया बहुत ना-नुकुर के बाद वहां जाने को रेडी हुई है. ऐसे में पेन गाबा का ज़िक्र कर अश्विन पर प्रेशर बनाना चाहते थे. लेकिन अश्विन अन्ना तो अलग ही मूड में थे. उन्होंने पलटते ही कहा,
‘तुम्हें भारत में देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता, वह तुम्हारी आखिरी सीरीज होगी.’
Conversation between Tim Paine and Ravi Ashwin.
Paine: “Can’t wait for the Gabba Test”.
Ravi Ashwin: “Can’t wait to see you in India, that will be your last series”. pic.twitter.com/0yWs9jLUqW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 11, 2021
अश्विन के इस जवाब ने ट्विटर पर माहौल सेट कर दिया. लोगों ने इसे हाथों-हाथ लिया और देखते ही देखते पेन ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे. पेन के लिए सिडनी टेस्ट भुलाने लायक रहा. उन्होंने इस मैच में कई कैच गिराए. मैच के पांचवे दिन ही उनके हाथ से कम से कम तीन कैच गिरे. दो बार उन्होंने ऋषभ पंत का कैच टपकाया. जबकि मैच के अंतिम पलों में उन्होंने हाथ में आया हनुमा विहारी का कैच भी गिरा दिया.
INDvsAUS: मैच के चौथे दिन गेंदबाज़ी के समय टीम इंडिया ने कौन सी गलती की?