सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी. जीत के लिए 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने गज़ब का जीवट दिखाया. टीम इंडिया के इस संघर्ष में बड़ा योगदान ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा का रहा. पंत ने जहां 118 गेंदों पर 97 रन मारे, वहीं पुजारा ने 205 गेंदों पर 77 रन बनाए.
पुजारा की ये पारी बेहद खास थी. इस पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे किए. मजेदार बात ये है कि पुजारा के 6000 टेस्ट रन राहुल द्रविड़ के जन्मदिन वाले दिन पूरे हुए. टीम इंडिया में द्रविड़ के उत्तराधिकारी माने गए पुजारा ने अपना 6000वां टेस्ट रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरा किया. जानने लायक है कि राहुल द्रविड़ ने भी अपने 6000 टेस्ट रन ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही पूरे किए थे.
# Pujara vs Australia
पुजारा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना बेहद पसंद है. उन्होंने अपना पहला रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाया था. इसके बाद उनका हजारवां, दो हजारवां, पांच हजारवां और छह हजारवां टेस्ट रन भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आया. पुजारा ने यह हाफ सेंचुरी भारत से बाहर चौथी पारी में उनकी पहली हाफ सेंचुरी थी. भारत में उन्होंने चौथी पारी में दो 50+ के स्कोर बनाए हैं. दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आए हैं.
Pujara’s Test dismissals v Australia bowlers:
v Nathan Lyon : 10
v Cummins + Hazlewood : 11
v Rest combined : 10#AUSvIND— Umang Pabari (@UPStatsman) January 11, 2021
अंत में पुजारा को जोश हेज़लवुड ने बोल्ड किया. पुजारा ने 205 गेंदें खेलकर 77 रन बनाए. पुजारा का आउट होना भी एक रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलियन बोलर्स में जोश हेज़लवुड ने उन्हें सबसे ज्यादा 11 बार आउट किया है. इस मामले में पैट कमिंस उनके बराबर हैं. दूसरे नंबर पर नाथन लॉयन हैं, जिन्होंने 10 बार पुजारा का विकेट लिया है. इन दोनों के अलावा बाकी की पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने मिलकर 10 बार पुजारा का शिकार किया है.
INDvsAUS: स्टीव स्मिथ ने इतने रिकॉर्ड्स बना दिए कि आप चौंक जाएंगे