The Lallantop
Advertisement

ICC U-19 विश्व कप: भारत ने युगांडा को 326 रन से हराया

अंडर-19 विश्व कप में भारत की सबसे बड़ी जीत. टूटे कई रिकॉर्ड.

Advertisement
Img The Lallantop
बावा और रघुवंशी की जोड़ी ने भारत को दिलाई शानदार जीत (साभार: बीसीसीआई)
23 जनवरी 2022 (Updated: 23 जनवरी 2022, 06:37 IST)
Updated: 23 जनवरी 2022 06:37 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारतीय टीम ने शनिवार, 22 जनवरी को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC U-19 World cup) के ग्रुप  मुकाबले में इतिहास रच दिया. युगांडा (Uganda) के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 326 रनों के अंतर से बड़ी जीत जीत दर्ज की. अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास की भारत की सबसे बड़ी और ओवरऑल दूसरी सबसे बड़ी जीत बनी. इससे पहले भारत ने 2004 में स्कॉटलैंड (Scotland) को 270 रनों से हराया था. यह टीम इंडिया की अंडर-19 विश्व कप 2022 में लगातार तीसरी जीत है और वह अब ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर-फ़ाइनल में पहुंच चुकी है. शानदार बैटिंग-धारदार बॉलिंग मैच की बात करें तो वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 405 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज अंगक्रश रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) ने 120 गेंद में 22 चौके और चार छक्के से शानदार 144 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं, राज बावा (Raj Bawa) ने नाबाद 162 रन बनाए. भारत के बनाए टारगेट का पीछा करने उतरी युगांडा की टीम के विकेट पहले ही ओवर से गिरने लगे और देखते-देखते पूरी टीम 19.4 ओवर में 79 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से कप्तान निशांत सिंधु ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए वहीं राजवर्धन ने भी दो विकेट चटकाए. अंडर-19 विश्व कप में भारत की ओर से सर्वाधिक रनों की पारी खेलने वाले राज बावा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. बावा ने तोड़ा धवन का रिकार्ड अन्डर 19 वर्ल्डकप में 162 रन बनने वाले 16 वर्षीय बल्लेबाज राज बावा ने शिखर धावन (Shikhar Dhawan) का रिकार्ड तोड़ दिया. राज से पहले शिखर धवन ने 2004 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए अन्डर 19 वर्ल्डकप में 155 रन बनाए थे. उस व्यक्त शिखर की उम्र 18 साल थी. 162 रन के साथ अब राज अन्डर 19 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. राज युवराज सिंह को अपना आदर्श मानते हैं, और उन्ही की तरफ क्रिकेट में अपना नाम करना चाहते हैं. जैसा कि ऊपर बताया गया कि ये रन के लिहाज से अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इस तरह की सबसे बड़ी जीत की रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2002 में कीनिया को भारी-भरकम 430 रन से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं ने 6 विकेट खोकर 480 रन बनाए थे. फिर कीनिया की टीम को महज 50 रन पर ऑलआउट कर दिया था.  

thumbnail

Advertisement