सैम बिलिंग्स. इंग्लैंड के क्रिकेटर हैं. अभी टीम के साथ न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं. इस टूर पर बिलिंग्स टीम के वाइस-कैप्टन और विकेटकीपर के रूप में गए हैं. टूर के पहले T20I मैच से पहले ICC उन पर गुस्सा हो गई. ICC ने बिलिंग्स के बैटिंग ग्लव्स बैन कर दिए. बेचारे बिलिंग्स जल्दी से भागकर गए और दूसरी जोड़ी लेकर आए. फिर इन नए ग्लव्स के साथ उन्होंने मैच खेला. इंग्लैंड ने इस मैच को 7 विकेट से जीता.
#क्यों बैन हुए ग्लव्स
दरअसल बिलिंग्स एक खास कंपनी के बनाए बेहद रंगीन ग्लव्स पहनते हैं. उन्होंने इस हफ्ते हुए दो प्रैक्टिस मैचों में यह ग्लव्स पहने थे. इन ग्लव्स को ऑफ कट के नाम से बुलाया जाता है.
ये ग्लव्स क्रिकेट के साजो-सामान के रिसाइकल मैटेरियल से बने हैं. इसी के चलते यह काफी ज्यादा रंगीन हैं. इन ग्लव्स को इसी साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. ICC के नियमों के मुताबिक बिलिंग्स इन्हें इंटरनेशनल मैचों में नहीं पहन सकते.
Best laid plans
You might have been expecting @SamBillings to be in the Off-Cuts Gloves last night
Unfortunately, the gloves don’t conform to ICC regs for colour
So Sam wore a pair of gloves from @CricketExpresNZ, picked up by our former colleague Josh prior to the game pic.twitter.com/RDfcmK6gkL
— Gray-Nicolls (@graynics) November 1, 2019
ICC के नियमों के मुताबिक, लिमिटेड ओवर्स इंटरनेशनल मैचों में पहने जाने वाले बैटिंग ग्लव्स का आधे से ज्यादा हिस्सा सफेद या फिर टीम की प्लेइंग शर्ट के बेस कलर जैसा होना चाहिए. इंग्लैंड की T20 जर्सी मुख्यतः लाल है.
We are delighted to say that England vice-captain @sambillings will be wearing the Off-Cut Pro Gloves during the IT20 series in New Zealand ♻️ pic.twitter.com/RtUtjACTD5 — Gray-Nicolls (@graynics) October 25, 2019
अब इन ग्लव्स को पहनने के लिए बिलिंग्स को फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग्स का इंतजार करना होगा. इंडियन प्रीमियर लीग में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं.
हांग कांग के पूर्व कप्तान अंशुमान रथ अब विदर्भ के लिए खेलेंगे