पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए हैं. पाक के 22वें प्रधानमंत्री. पर इस बनने के पहले होता है एक शपथ ग्रहण समारोह. शपथ पढ़नी होती है. मगर इसी में इमरान गए फंस. उर्दू के शब्द रूपी बाउंसरों को झेलना उनके लिए मुश्किल हो गया. खैर जैसे बल्लेबाज इमरान इन बाउंसरों पर आड़ा-तिरछा बल्ला लगाकर खुद को बचाते वैसे ही नेता इमरान ने किसी तरह शपथ पढ़के खुद को बचाया. वो एक दो नहीं कई उर्दू शब्दों में फंसे.
ये समारोह हो रहा था राष्ट्रपति भवन ऐवान-ए-सद्र में. राष्ट्रपति ममनून हुसैन यहां इमरान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिला रहे थे. मगर क्रिकेट की पिच पर कॉन्फिडेंट दिखने वाले इमरान यहां कुछ नर्वस दिखे. उर्दू शब्दों के उच्चारण में कई बार फंसे. पहले वो फंसे जब राष्ट्रपति ने कहा – रोज ए कयामत तो इमरान बोले- रोज ए कियादत. इसी तरह वो एक बार और फंसे तो राष्ट्रपति ने उन्हें फिर टोका. इस पर इमरान ने सॉरी बोला और फिर हंसते हुए शपथ दोहराने लगे. खुद देखें क्या हुआ –
#WATCH Islamabad: Imran Khan fumbles during his oath taking speech pic.twitter.com/cPsgsjwgnD
— ANI (@ANI) August 18, 2018
सोशल मीडिया पर इमरान की इन गलतियों के लिए उनकी खूब मौज ली जा रही है. लोग कह रहे हैं कि प्रैक्टिस करके आना चाहिए था. खैर जो हुआ सो हुआ, इमरान पाकिस्तान के पीएम तो बन ही गए हैं. उनकी पार्टी पीटीआई 25 जुलाई को हुए चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. 17 अगस्त को ही पाक की नैशनल असेंबली ने उन्हें पीएम चुना था.
Imran Khan’s oath taking ceremony reminded me of all the moments when my Urdu teacher would tell me to read to the rest of the class.
— maham masood (@mahammasood1989) August 18, 2018
#ImranKhan was so nervous in the Guard of Honor. He couldn’t walk properly, was fidgety, looking here and there and was lost!
I hope his protocol officer teaches him the basic.
His smiles at mistakes of struggling to read simple urdu during oath taking ceremony was appalling— LAWANGEEN (@IamDrHSK) August 18, 2018
सिद्धू के गले मिलने पर मचा बवाल
इधर पाकिस्तान जाने पर नवजोत सिंह सिद्धू कई लोगों के निशाने पर आ गए हैं. खासतौर पर उनके पाक आर्मी चीफ से गले मिलने को लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है.
#WATCH: Navjot Singh Sidhu meets Pakistan Army Chief General Qamar Javed Bajwa at #ImranKhan‘s oath-taking ceremony in Islamabad. pic.twitter.com/GU0wsSM56s — ANI (@ANI) August 18, 2018
बीजेपी ने तो प्रेस कॉन्फ्रेंस तक कर डाली. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ‘जनरल बाजवा से गले मिलना कोई साधारण बात नहीं. यह एक जघन्य अपराध है. पीओके के राष्ट्रपति को सिद्धू के बगल में क्यों बैठाया गया इस पर भी भाजपा ने कांग्रेस मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. हालांकि सिद्धू ने इस पर सफाई दे दी है. उन्होंने कहा, ‘मैं राजनेता नहीं, एक दोस्त की हैसियत से यहां आया हूं।’ उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने का भी जिक्र किया. बोले- ‘जनरल साहब ने मुझे गले लगाया और कहा कि वह शांति चाहते हैं.’
‘पाक पॉलिटिक्स’ से जुड़ी खबरें पढ़िए:
अगर जिन्ना की ऐम्बुलेंस का पेट्रोल खत्म न हुआ होता, तो शायद पाकिस्तान इतना बर्बाद न होता
उस बाग का शाप, जहां पाकिस्तान के दो प्रधानमंत्री कत्ल कर दिए गए
जब पाकिस्तानी हुक्मरान स्तनों पर अफीम लगाकर बच्चे मारने वाली मां की तरह देश खत्म कर रहे थे
मीर जाफर ने हिंदुस्तान से गद्दारी की थी, उसके वंशज के साथ पाकिस्तान में गद्दारी हुई
पाकिस्तान के उस तानाशाह की कहानी, जो खुद को कुत्ता कहता था
पाकिस्तान की प्लानिंग: 28 जुलाई को भारत में घुसेंगे, 9 अगस्त को कश्मीर हमारा होगा
पाकिस्तान चीन से मदद मांगने गया, चीन ने कहा भारत के हाथों लाहौर हार जाओ
भारत के आर्मी चीफ ने गलत जानकारी न दी होती, तो उस साल भारत लाहौर जीत जाता!
पाकिस्तान के खिलाफ अपने दोस्त की मदद के लिए भारत ने अपना ही प्लेन हाइजैक करवा दिया!
वो जंग, जहां पाकिस्तान के एक पत्रकार ने अपने मुल्क के खिलाफ जाकर भारत की सबसे बड़ी मदद कर दी
भारत के जिस आर्मी अफसर ने पाकिस्तान को सबसे बड़ी शर्मिंदगी दी, वो जिंदगी भर कुवांरा रहा
वो PM जिसे फांसी देने के बाद नंगा करके तस्वीर ली गई, ताकि पता चले खतना हुआ था कि नहीं
वो तानाशाह, जो आग में झुलसकर ऐसी बुरी मौत मरा कि लाश भी पहचान नहीं आ रही थी
एक प्रधानमंत्री, जिसके आतंकवादी भाई ने प्लेन हाइजैक किया था
पाकिस्तानी सेना अपने PM को मूर्ख बना रही थी. और PM श्रीनगर में झंडा फहराने के सब्जबाग देख रहे थे
लल्लनटॉप वीडियो देखें –