जम्मू कश्मीर में हमारी मुसीबत की जड़ जानते ही हो कौन है. हिजबुल मुजाहिदीन. सरकार ने इसको आतंकी संगठन घोषित कर रखा है. उसका ट्विटर हैंडल भी हैक हो गया है. किसने हैक किया इसका तो पता नहीं, लेकिन वो इस ग्रुप की सोच से बिल्कुल उलट ट्वीट कर रहा है. हुर्रियत मार्का नेता सैयद शाह गिलानी को बताया कि वो तो नवाज शरीफ का कठपुतली है. यासीन मलिक के लिए भी खरी खोटी लिखी. उसके अलावा शांति का संदेश भी फैलाया.
ये देखो गिलानी के बारे में क्या लिखा.
यासीन मलिक को इंडियन एजेंट बताया है जो अपने बॉस के आदेश पर यूथ को भटका रहा है.
कश्मीर के बारे में ये ट्वीट आया है.
कश्मीरियों को शांति का संदेश दिया.
ये लो और पढ़ो.
I implore the people of Kashmir to openly denounce people like Syed Ali Shah Geelani & Yasin Malik(13/14)
— HIZB-UL-MUJAHIDEEN (@hizbmedia) March 10, 2017
Dialogue is the only way forward and ‘Inshallah’, peace will return to Kashmir(14/14)
— HIZB-UL-MUJAHIDEEN (@hizbmedia) March 10, 2017
and are very wealthy. Geelani’s grandchildren work for Indian Government, study in high society schools and colleges abroad.(6/14)
— HIZB-UL-MUJAHIDEEN (@hizbmedia) March 10, 2017
इन ट्वीट्स से भौंचक मत रह जाना. इतना आगे जाने के बाद किसी का हृदय परिवर्तन नहीं होता मितरों. और ये वो हैकर नहीं है जिसने राहुल गांधी, कांग्रेस या विजय माल्या का ट्विटर हैक किया था. नहीं तो इसकी भाषा से पकड़ में आ जाता. खैर जैसे ट्वीट इस एकाउंट से हुए हैं कश्मीर में अगर वैसा हो जाए तो मजा आ जाए. आमीन.
ये भी पढ़ें:
राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक, अचानक देने लगे गालियां
राहुल गांधी का अकाउंट हैक करने वाले इंसान की छिछली सच्चाई
राहुल का अकाउंट हैक, ट्विटर की क्रिएटिविटी लॉग इन
हम बताते हैं राहुल गांधी का अकाउंट किसने हैक किया
कांग्रेस का अकाउंट हैक करने वाले ने जो कहा, उन 8 शब्दों का मतलब क्या है?