केरल में लगातार भारी बारिश हो रही है. बाढ़ और लैंडस्लाइड की वजह से अबतक 25 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कई लापता हैं. राज्य सूचना विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोट्टायम जिले में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि इडूकी में 9 लोग मारे गए हैं. अलापुरा जिले में 4 लोगों की मौत हुई है. कुट्टीकल और मुंडाकायम इलाके में सेना को तैनात किया गया है. सभी प्रभावित जगहों पर एनडीआरएफ की टीम भी तैनात है. प्रभावित इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
#KeralaRains | Death toll due to heavy rains in Kerala stands at 15 (Kottayam-12 and Idukki- 3): State’s Information & Public Relations Department
— ANI (@ANI) October 17, 2021
बारिश का सबसे ज़्यादा असर केरल के मध्य और दक्षिणी इलाक़ों में दिखाई दे रहा है. केरल के कोट्टायम ज़िले से रविवार को, भूस्खलन के बाद तीन लाशें बरामद हुई हैं. लगातार भारी बारिश के बाद, शनिवार को कोट्टायम ज़िले में 6 और इंडुक्की ज़िले में 2 मौतें रिपोर्ट की गई थी. अब तक की जानकारी के अनुसार, 7 महिलाओं और 8 बच्चों समेत कुल 33 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.
बचाव कार्यों में NDRF की टीमों लगाया गया है. सेना की ओर से बताया गया है कि इंजीनियरिंग और मेडिकल यूनिट के साथ कन्नूर से सेना के जवानों का दल बचाव कार्यों के लिए वायनाड पहुंच गया है. बेंगलुरु से इंजीनियरिंग टास्क फोर्स के भी वायनाड पहुंचने की उम्मीद है. सेना की ओर से अब तक कुल 3 कॉलम तैनात किए गए हैं. राहत सामग्री के साथ नेवी चॉपर के जरिए बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा जारी है. वायुसेना स्टेशन शंगमुघम में वायु सेना के 2 हेलिकॉप्टर MI-17 स्टैंडबाय पर हैं.
Kerala: Army conducts rescue operations for missing persons in debris in Kavali, Kottayam. Navy Chopper with relief materials already airborne from INS Garuda towards rain-affected areas. Two Air Force Chopper Mi-17 are on standby at AF Station, Shangumugham: Defence PRO pic.twitter.com/H3M8cVVVps
— ANI (@ANI) October 17, 2021
अधिकारियों ने बताया कि कोट्टायम, इंडुक्की और पठानमथिट्टा जैसे पहाड़ी इलाक़ों के बाद, मैदानी इलाकों में बाढ़ की आशंका है. मीनाचल और मणिमाला नदियां उफान पर हैं. बारिश से कई लोग विस्थापित हुए हैं. कई ज़िलों में बांध पूरी क्षमता के क़रीब पहुंच गए हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि प्रदेश की स्थिति गंभीर है. कहा कि IMD ने अरब सागर के ऊपर बने कम दबाव प्रणाली के कारण राज्य में व्यापक भारी बारिश की चेतावनी दी है. आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर खोले गए हैं. संबंधित अधिकारियों को सुनिश्चित करने को कहा है कि राहत शिविरों में कोविड-19 हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन हो. वहीं केंद्र की तरफ़ से डिफेंस के प्रवक्ता ने बताया कि मिग-17 और सारंग हेलीकॉप्टर को बचाव कार्यों के लिए स्टैंडबाई पर रखा गया है. एनडीआरएफ़ की 11 टीमों के अलावा, बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में आर्मी की तैनाती की गई है. मौसम खराब होने की वजह से राहत कार्यों में दिक़्क़तें आ रही हैं.
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा कि केरल की बाढ़ से निपटने के लिए जितना सहयोग चाहिए होगा, केंद्र देगा. उन्होंने ट्वीट किया,
हम भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर केरल के कुछ हिस्सों में स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं. केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर संभव मदद करेगी. बचाव कार्यों में मदद के लिए NDRF की टीमें पहले ही भेजी जा चुकी हैं. सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
We are continuously monitoring the situation in parts of Kerala in the wake of heavy rainfall and flooding. The central govt will provide all possible support to help people in need. NDRF teams have already been sent to assist the rescue operations. Praying for everyone’s safety.
— Amit Shah (@AmitShah) October 17, 2021
बाक़ी दक्षिणी प्रदेशों में क्या स्थिति है?
केरल के आसपास के राज्यों में स्थिति गंभीर होने की आशंका है. बाढ़ और बारिश ने तमिलनाडु में तबाही मचानी शुरू कर दी है. कन्याकुमारी के पास कुलशेखरम में, बारिश के बाद झरने में इतना पानी आ गया है कि लोगों को आसपास से हटाना पड़ा.
#WATCH | Tamil Nadu: Several parts of the Kanyakumari district received heavy rainfall, caused flooding in Thirparappu waterfalls. pic.twitter.com/N9z6N1F9Kd — ANI (@ANI) October 16, 2021
आंध्र प्रदेश के भी कई शहरों में भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया है. तमाम घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. श्रीकाकुलम और तीर्थनगरी तिरुपति भी भारी बाढ़ का सामना कर रही है. चित्तूर में सड़कों पर पानी ही पानी दिख रहा है.
बारिश की उम्मीद में छोटी लड़कियों को नग्न करके घुमाया गया