हरमनप्रीत कौर. भारतीय महिला T20 क्रिकेट टीम की कप्तान. हरमनप्रीत कौर इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं. वहां की डोमेस्टिक लीग यानी ‘विमेंस बिग बैश लीग’ (WBBL) में खेल रहीं हैं. हरमनप्रीन कौर का खेल इतना शानदार रहा है कि उनका नाम इस साल की ‘WBBL टीम ऑफ़ दी टूर्नामेंट’ में शुमार हो गया है. हरमनप्रीत एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जो इस टीम में चुनी गई हैं.
मैलबर्न रेनेगेड्स की टीम के लिए खेलते हुए हरमनप्रीत ने इस टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 11 पारियों में 66.50 की औसत से 399 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट औसतन 135 रहा है. हरमनप्रीत कौर इस टूर्नामेंट में 3 अर्धशतक जड़ चुकी हैं. साथ ही 12 मैचों में 15 विकेट भी अपने नाम कर चुकी हैं. और तो और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के भी उन्होंने ही जड़े हैं.
इस जबर्दस्त परफॉर्मेंस की बदौलत हरमनप्रीन कौर को टीम ऑफ दी टूर्नामेंट का हिस्सा बना गया है. इस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनकी तारीफ करते हुए कहा है,
‘हरमनप्रीत कौर बल्ले और गेंद दोनों के साथ रेनेगेड्स की टीम की एक प्रमुख ताकत रही हैं. साथ ही नए क्लब से जुड़ने के बाद टीम को आगे लेकर भी बढ़ रही हैं.’
हरमनप्रीत सिर्फ दूसरी नॉन-ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ी हैं जो इस टीम में चुनी गई हैं. उनके अलावा पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम के लिए खेलने वालीं न्यूज़ीलैंड की ऑल-राउंडर सोफी डिवाइन भी इस टीम का हिस्सा बनी हैं.
हालांकि हरमनप्रीत के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मांधना भी इस रेस में शामिल थीं. उनके लिए भी इस साल की WBBL काफी यादगार रही है. मांधना इस टूर्नामेंट में अब तक 13 पारियों में 377 रन बना चुकी हैं. इसी टूर्नामेंट में उन्होंने अपना पहला शतक भी जड़ा जोकि बिग बैश के इतिहास में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया पहला शतक है. बावजूद इसके मांधना की टीम ऑफ़ दी टूर्नामेंट में जगह नहीं बन पाई.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ डेब्यू मैच में कमाल करते ही हर्षल पटेल ने क्या कहा?