The Lallantop
Advertisement

अहमदाबाद ने हार्दिक-राशिद के साथ ये किसे सेलेक्ट कर लिया?

ईशान किशन का पत्ता किसने काटा?

Advertisement
Img The Lallantop
Rashid Khan और Hardik Pandya के साथ दिखेंगे Shubman Gill (पीटीआई फाइल)
17 जनवरी 2022 (Updated: 17 जनवरी 2022, 18:13 IST)
Updated: 17 जनवरी 2022 18:13 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL की अहमदाबाद फ्रैंचाइज ने अपने पहले तीन प्लेयर्स की लिस्ट में एक बड़ा बदलाव किया है. क्रिकइंफो के मुताबिक अब टीम हार्दिक पंड्या, राशिद खान और शुभमन गिल के साथ जाएगी. बता दें कि कुछ दिन पहले ख़बर थी कि अहमदाबाद के तीसरे प्लेयर विकेटकीपर ईशान किशन होंगे. हालांकि अब दावा है कि फ्रैंचाइज ने ईशान की जगह ओपनर शुभमन को चुना है. टीम के कोचिंग स्टाफ का नाम भी सामने आ गया है. दावा है कि इस टीम के कोचिंग स्टाफ में आशीष नेहरा, गैरी किर्सटन और विक्रम सोलंकी होंगे. बता दें कि यह तीनों इससे पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं. इससे पहले इन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोचिंग स्टाफ में काम किया था. # Hardik-Rashid-Shubman बता दें कि इसी सीजन से लीग में जुड़ रही अहमदाबाद और लखनऊ की फ्रैंचाइज को 22 जनवरी तक अपने तीन प्लेयर्स के नाम बताने हैं. और दोनों ही फ्रैंचाइज ने अभी तक ये नाम ऑफिशल नहीं किए हैं. इन दोनों फ्रैंचाइज को 90 करोड़ का पर्स मिला था. बता दें कि IPL ने रीटेन होने वाले तीन प्लेयर्स के लिए 15, 11 और सात करोड़ की रकम तय की थी. लेकिन अहमदाबाद ने हार्दिक और राशिद दोनों को 15-15 करोड़ की रकम दी है. जबकि शुभमन गिल को सात करोड़ रुपये मिलेंगे. साथ ही जैसा कि हमने आपको पहले बताया था, हार्दिक पंड्या टीम को लीड करेंगे. यह पहली बार होगा जब यह तीनों प्लेयर एकसाथ खेलेंगे. इससे पहले हार्दिक मुंबई, राशिद हैदराबाद और शुभमन कोलकाता के लिए खेलते थे. बता दें कि पिछले दो IPL में हार्दिक की फिटनेस बहुत अच्छी नहीं रही थी. उन्होंने दोनों ही सीजन बोलिंग नहीं की. साथ ही उनकी बैटिंग में भी पहले जैसा जोर नहीं दिखा था. और इसी के चलते मुंबई ने उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को रीटेन किया. जबकि हैदराबाद ने राशिद की जगह केन विलियमसन और अब्दुल समद, उमरान मलिक को रीटेन किया. राशिद साल 2017 से हैदराबाद के साथ थे. पहली बार उन्हें चार करोड़ में खरीदा गया जबकि दोबारा हैदराबाद ने राशिद को नौ करोड़ में रीटेन किया था. राशिद डेब्यू के बाद हैदराबाद के लिए 76 मैच खेले थे. अपने डेब्यू के बाद से एक बार भी टीम से बाहर ना गए राशिद ने टीम के लिए 6.33 की इकॉनमी से 93 विकेट निकाले थे. पिछले पांच IPL सीजन में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ जसप्रीत बुमराह के नाम हैं. जबकि गिल के लिए यह दूसरी IPL टीम होगी. उन्हें साल 2018 के ऑक्शन में KKR ने 1.8 करोड़ में खरीदा था. इंडिया के लिए 10 टेस्ट और तीन वनडे खेल चुके गिल को भविष्य के सुपरस्टार्स में से एक माना जा रहा है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement