दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही हैं. ऐसे समय में लोगों की मदद के लिए सभी अपने-अपने स्तर पर उपाय कर रहे हैं. गूगल भी इसमें शामिल है. गूगल की मदद से आप नजदीकी कोरोना टेस्ट केंद्र का पता लगा सकते हैं. इसके लिए गूगल पर जाकर कोरोना वायरस टेस्टिंग सेंटर सर्च करना होगा. हालांकि, फिलहाल ये सुविधा अमेरिका में ही शुरू की गई है. भारत या किसी अन्य देश में नहीं.
43 राज्यों के 2000 सेंटर की जानकारी दे रहा गूगल
अंग्रेजी वेबसाइट द वर्ज के अनुसार, गूगल अमेरिका के 43 राज्यों में मौजूद 2000 टेस्टिंग सेंटर्स की जानकारी दे रहा है. गूगल उन्हीं टेस्टिंग सेंटर्स को सर्च में दिखा रहा है जिन्हें हेल्थ अधिकारियों से मंजूरी मिली हैं. धीरे-धीरे गूगल बाकी सेंटर्स को भी अपने सर्च में जोड़ेगा. अमेरिका में भी गूगल अभी सभी राज्यों के टेस्टिंग सेंटर नहीं बता रहा. कुछ राज्यों के टेस्टिंग सेंटर को सर्च से बाहर रखा है.
कैसे मदद करेगा गूगल
– गूगल पर जाकर coronavirus testing centers सर्च करना होगा.
– इसके बाद गूगल मैप पर टेस्टिंग सेंटर दिखाई देंगे.
– यहां पर लोकेशन के हिसाब से नजदीकी सेंटर आएंगे.
सर्च पेज पर टेस्टिंग को भी जोड़ा
द वर्ज ने लिखा है कि गूगल अपने सर्च पेज पर ‘Testing’ नाम से टैब भी दे रहा है. कोरोना से जुड़ा कुछ भी सर्च करने पर गूगल बायीं तरफ एक लिस्ट देता है. इसमें सबसे ऊपर ओवरव्यू यानी कोरोना की बेसिक जानकारी आती है. फिर लक्षण, टेस्टिंग, बचाव के तरीके और उपचार के बारे में जानकारी आती है. टेस्टिंग टैब में नज़दीकी टेस्ट सेंटर्स की जानकारी उपलब्ध रहेगी.
हालांकि भारत में अभी टेस्टिंग का फीचर गूगल ने अपने सर्च पेज पर नहीं जोड़ा है. भारत में अभी ओवरव्यू, लक्षण, बचाव, उपचार और आंकड़े ही फीचर होते हैं.
भारत में कोरोना वायरस के मामलों का स्टेटस
Video: आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ ने रैपिड टेस्ट किट्स खरीदी, पर दाम में अंतर क्यों है?