बिहार का वैशाली जिला. यहां एक लड़की को जिंदा जला देने का आरोप लगा है. आरोप है कि गांव के दबंगों ने लड़की से छेड़खानी की कोशिश की थी. लड़की ने विरोध किया तो केरोसिन तेल डालकर जिंदा जला दिया गया .
गांव के ही दबंग परिवार पर आरोप
घटना वैशाली जिले के रसूलपुर हबीब गांव की है. पीड़िता को इलाज़ के लिए पटना के PMCH में भर्ती कराया गया था. 15 दिनों बाद मौत से जूझने के बाद आखिरकार उसकी सांसें थम गईं. पीड़िता के परिजनों ने गांव के ही दबंग सतीश यादव पर बेटी को जलाने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि सतीश अक्सर उनकी बेटी से छेड़खानी करता था. उन्होंने सतीश के घरवालों से भी इसकी शिकायत की थी. इसी के बाद सतीश और उसके दो साथियों ने घर के पास ही उनकी बेटी को पकड़ लिया और ज़िंदा जला दिया.
पुलिस की भूमिका पर सवाल
इस मामले में पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. आरोप लग रहे हैं कि घटना की सूचना तुरंत ही पुलिस को दे दी गई थी. पुलिस ने मौके पर जाकर पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया, बयान भी दर्ज़ किए. लेकिन FIR नहीं लिखी. अस्पताल में भर्ती पीड़िता के बयान का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब पुलिस ने 4 दिन बाद FIR दर्ज़ की. हालांकि इसके बाद भी पुलिस की तरफ़ से आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
पुलिस के ख़िलाफ़ गांववालों में गुस्सा
पटना से पीड़िता का शव जैसे ही गांव पहुंचा, लोगों का गुस्सा सामने आ गया. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पुलिस और गांव वालों के बीच काफ़ी देर हंगामा चला. पुलिस के दखल पर देर रात ही पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
पुलिस का क्या कहना है?
पुलिस अब कह रही है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. हमने स्पेशल टीम बनाई है. लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने ये भी कहा कि हमें कोर्ट से वॉरंट मिल गया है. जल्द ही कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
सोशल मीडिया पर भी पीड़िता के लिए लोग न्याय की मांग कर रहे हैं. ट्विटर पीड़िता के नाम से हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. चूंकि मामला छेड़खानी से जुड़ा है, इसलिए हम पीड़िता की पहचान उजागर नहीं कर रहे हैं.
विडियो: रेप-मर्डर के दोषी राम रहीम को मिली एक दिन की पैरोल, किसी को खबर तक नहीं लगी?