The Lallantop
Advertisement

गुलाम नबी आजाद अब बीजेपी में चले जाएंगे? पद्म भूषण के ऐलान के बाद उठे सवाल

कुछ कांग्रेसी नेताओं ने आजाद को बधाई दी, कुछ ने कसा तंज!

Advertisement
Ghulam Nabi Azad
गुलाम नबी आजाद के दोस्त हर पार्टी में हैं. ये बात को खुद भी बताते हैं. फोटो- PTI
font-size
Small
Medium
Large
26 जनवरी 2022 (Updated: 26 जनवरी 2022, 07:27 IST)
Updated: 26 जनवरी 2022 07:27 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी से मिलीजुली प्रतिक्राएं आई हैं. एक तरफ जहां कुछ नेताओं ने उन्हें बधाई दी है, दूसरी तरफ उनके ऊपर तंज भी कसा गया है. सोशल मीडिया पर उनके बीजेपी में जाने की बातें भी होने लगी हैं. इस बीच खुद गुलाम नबी आजाद ने इस तरह के प्रयासों की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया, "कनफ्जूजन फैलाने के लिए कुछ लोग प्रोपेगेंडा कर रहे हैं. मेरी ट्विटर प्रोफाइल पर ना तो कुछ जोड़ा गया है और ना ही कुछ हटाया गया है. प्रोफाइल पहले ही जैसी है."इससे पहले कांग्रेस पार्टी के ही दिग्गज नेता जयराम रमेश ने आजाद के ऊपर तंज कसा. उन्होंने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और सीपीएम के वरिष्ठ नेता बुद्धदेब भट्टाचार्य द्वारा पद्म भूषण पुरस्कार ना लेने की घोषणा की खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, "सही किया. वो (बुद्धदेब भट्टाचार्य) आजाद रहना चाहते हैं, गुलाम नहीं." वहीं दूसरी तरफ कपिल सिब्बल और शशि थरूर ने आजाद को बधाई दी. तिरुवनंतपुरम से पार्टी के सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "पद्म भूषण मिलने पर गुलाम नबी आजाद जी को बधाई. दूसरी विचारधारा की सरकार द्वारा लोगों की सेवा के लिए पहचान मिलना अच्छी बात है."वहीं कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, "गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण. बधाई भाईजान. यह काफी विरोधाभासी है कि कांग्रेस को तब उनकी सेवाएं नहीं चाहिए, जब देश उनकी सेवा के लिए उन्हें पहचान दे रहा है." कपिल सिब्बल, शशि थरूर और गुलाम नबी आजाद कांग्रेस पार्टी के उस G-23 ग्रुप का हिस्सा रहे हैं, जिसने पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा था. पत्र में पार्टी में सुधार के लिए कई बातें लिखी गई थीं. इनमें से एक प्रमुख बात पार्टी को स्थाई अध्यक्ष देने की भी थी. इस पत्र के चलते गांधी परिवार के वफादारों ने G-23 के नेताओं को सार्वजनिक तौर पर निशाना बनाया था. इस बीच यह भी कयास लगाए गए कि गुलाम नबी आजाद जल्द ही पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. खासकर तब, जब विपक्ष के नेता के तौर पर राज्यसभा में उनका आखिरी दिन था. अपने विदाई भाषण में आजाद ने खुले मन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनकी तारीफों के पुल बांधे थे. इस दौरान गांधी परिवार पर जानबूझकर आजाद का राज्यसभा कार्यकाल ना बढ़ाने का आरोप भी लगे.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement