टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. दो टेस्ट मैच के बाद सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर है. तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तरफ से बायो बबल तोड़ने और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का बड़ा मामला सामने आया है. ESPN क्रिकइन्फो की ख़बर के मुताबिक- तुरंत कार्यवाही करते हुए टीम के चार खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया है. ये चार खिलाड़ी हैं – रोहित शर्मा, रिषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी.
दरअसल ये सारा मामला शुरू हुआ एक ट्वीट से. मेलबर्न में रहने वाले नवलदीप सिंह नाम के एक व्यक्ति ने एक जनवरी को कुछ ट्वीट किए –
“मेरे सामने वाली टेबल पर गिल, पंत, शर्मा, सैनी.
भूख नहीं है तो ये (खाने की फोटो डालते हुए) ऑर्डर कर दिया है ताकि इनको देखता रहूं.
उनको पता नहीं है, लेकिन मैंने उनका बिल भी पे कर दिया है. अपने सुपरस्टार्स के लिए इतना तो कर ही सकता हूं.”
Bc mere saamne waale table par gill pant sharma saini fuckkkkkk pic.twitter.com/yQUvdu3shF
— Navaldeep Singh (@NavalGeekSingh) January 1, 2021
आगे नवलदीप ने लिखा कि जब क्रिकेटर्स को पता चला कि उनका बिल नवलदीप ने पे कर दिया है तो रोहित शर्मा ने कहा कि “भाई जी पैसे ले लो यार, अच्छा नहीं लगता”. लेकिन नवलदीप ने पैसे लेने से मना कर दिया. रिषभ पंत ने उन्हें झप्पी दी और हर क्रिकेटर के साथ उन्होंने फोटो खिंचवाई.
ये फोटोज़ सामने आते ही कोहराम मच गया. सवाल उठने लगे कि टीम इंडिया के क्रिकेटर्स बायो बबल तोड़कर इस तरह रेस्टोरेंट में पार्टी कर रहे हैं. जबकि कोविड काल में मैचों के दौरान प्रोटोकॉल्स को लेकर तमाम सख़्ती बरते जाने के दावे किए जा रहे हैं. शाम होते-होते ये ख़बर भी आ गई कि टीम इंडिया के पांचों क्रिकेटर को आइसोलेट कर दिया गया है. ये बात टीम इंडिया के लिए चिंता बढ़ाने वाली है क्योंकि चार दिन बाद ही टेस्ट मैच शुरू होना है.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों के आइसोलेट किए जाने के बाद नवलदीप ने ट्वीट किया कि उन्हें लोग अब सोशल मीडिया पर गाली दे रहे हैं क्योंकि उनके ट्वीट्स की वजह से खिलाड़ियों को मुश्किल हुई. नवलदीप ने लिखा कि उन्हें दुख है कि उनके देश के लोग ही उनके ख़िलाफ हो गए हैं. साथ ही कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि सब ठीक हो जाए.
Mujhe log galiya de rae h.. dekho gaaliyo ka farak nai padta mujhe hum punjabi h 400-500 gaaliyan dosto ke saath bethe to apas main de dete h.. but i am really sad that i am against my country people at the moment. I am really sorry people and i just hope ke sab thik ho jaaye 😭
— Navaldeep Singh (@NavalGeekSingh) January 2, 2021
बताते चलें कि रोहित शर्मा फिटनेस कारणों से ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ वनडे और टी20 सीरीज़ नहीं खेल पाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, अपना 14 दिन का क्वारंटीन पूरा किया. इतने में पहले दो टेस्ट मैच निकल गए. अब तीसरे टेस्ट मैच में रोहित के खेलने की संभावना बनी तो उससे पहले ये कांड हो गया.
विराट-अनुष्का, हार्दिक पांड्या, मिताली राज, सचिन समेत अन्य ने कैसे मनाया नया साल?