The Lallantop
Advertisement

कोरोना वैक्सीन बुक करने की जल्दी में कहीं इस धोखे में मत फंस जाइएगा

वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर कहीं आपके फोन पर हैकर कब्जा न कर लें.

Advertisement
Img The Lallantop
कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के ऐसा फर्जी SMS अगर आपको भी मिला है तो जरा बचकर रहिए. (फ़ोटो: Twitter/Lucas Stefanko)
10 मई 2021 (Updated: 10 मई 2021, 10:54 IST)
Updated: 10 मई 2021 10:54 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
साइबर क्रिमिनल ऐसी प्रजाति है, जो हर आपदा में अपने लिए अवसर ढूंढ निकालती है. इसने कोरोना जैसी महामारी को भी अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने में कोई क़सर नहीं छोड़ी है. पिछले साल फरवरी-मार्च में ये हैकर्स कोरोना के डर की आड़ लेकर लोगों को ठग रहे थे, और अब कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर ये आपके फ़ोन में मालवेयर भेजने की कोशिश कर रहे हैं. मालवेयर ऐसा सॉफ्टवेयर होता है, जो किसी डिवाइस में पहुंचकर उसे नुकसान पहुंचाता है. यहां तक कि उसका जरूरी डेटा हैकर तक पहुंचा देता है. कभी कभी तो फोन जैसी डिवाइस का पूरा कंट्रोल हैकर के हाथों में दे देता है. वैक्सीन के नाम पर कैसा धोखा? एक साइबर सिक्युरिटी फर्म है ESET. इसके एक मालवेयर रिसर्चर हैं ल्यूकस स्टेफांको. इन्होंने ट्विटर पर कुछ स्क्रीनशॉट साझा किए. बताया कि लोगों को एक फर्जी SMS भेजा जा रहा है, जो वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्टर करने की बात करता है. मगर इस मेसेज में जो लिंक दिया होता है, उस पर क्लिक करने के बाद ये यूजर को CoWIN प्लैट्फॉर्म पर ले जाने के बजाय एक दूसरी ही वेबसाइट पर ले जाता है. इस पर क्लिक करते ही "वैक्सीन रजिस्टर" नाम का ऐप आपके फ़ोन में इंस्टॉल होने के लिए तड़पने लगता है. रिसर्चर का कहना है कि ये ऐप एक मालवेयर है. इंस्टॉल होने के बाद ये ऐप आपके कॉन्टैक्ट्स का एक्सेस ले लेता है. उसके बाद आपकी फोनबुक में जितने भी कॉन्टैक्ट सेव होते हैं, उन सभी पर भी ऐसा ही SMS भेज देता है, जैसा आपको मिला था. इसके बाद हैकर चाहे तो आपकी पर्सनल जानकारियां भी उड़ा सकता है. सावधान रहें, सतर्क रहें! SMS की भाषा देखकर लगता है कि इसे भारत में वैक्सीन का स्लॉट बुक करने वाले लोगों को टारगेट करने के लिए ही बनाया गया है. इससे बचने के लिए बस ये ध्यान रखिए कि कोविड वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन CoWIN पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप से ही हो रहे हैं. और कही से नहीं. आरोग्य सेतु ऐप भी कोविड वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन CoWIN प्लैट्फॉर्म से ही कॉन्टैक्ट करके करता है. तो बेसिकली अगर CoWIN डाउन चल रहा है तो आप वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते. अगर कोई ऐप कोविन के अलावा कहीं से कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन करवाने का दावा करता है तो उसे हैकर्स का ही गेम समझिए, और दूर रहिए. जैसे हमारे बड़े-बुजुर्ग हमें बचपन पर सिखाते थे कि अनजान लोगों से टॉफी मत लो, ट्रेन में सफर के वक्त लोगों का दिया हुआ खाना मत खाओ, वही वाले नियम अब SMS और वॉट्सऐप फॉरवर्ड पर लागू होते हैं. किसी भी मेसेज पर आंख बंद करके भरोसा मत करिए. अगर उसमें कोई लिंक है तो उस पर तो भूलकर भी क्लिक मत करिए. कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए सही तरीका यही है कि आप www.cowin.gov.in/home पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाएं. अपना नजदीकी सेंटर चुनें और खाली स्लॉट देखकर बुक करा लें. फिर उस वक्त जाकर वैक्सीन लगवा लें. लेकिन अगर आप 45 साल से ऊपर के हैं तब तो थोड़ी आसानी से आपको वैक्सीन मिल जाएगी, लेकिन 18 से 44 साल की उम्र वालों के लिए ये थोड़ा मुश्किल काम साबित हो रहा है. आप भी वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो ये स्टोरी पढ़ डालिए.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement