लखनऊ का बीटेक स्टूडेंट है अमन. इसने स्नैपडील से शॉपिंग की. कई बार मिलाकर लगभग 26 लाख की. और पूरा पैसा इसके पास ही रहा. स्नैपडील को लग गया चूना.
जुगाड़ फुल्ल नटवरलाल छाप था. सामान मंगाने के बाद डिलिवरी होती तो सामान निकाल कर रख लेता. तुरंत टोल फ्री नंबर पर फोन करके बताता कि भैये गलत सामान भेज डाले हो. वापस ले जाओ. फिर डिब्बे में भर देता फटे जूते, कपड़े और कबाड़. वो सामान लौट जाता. उधर उसका पैसा दन्न से वापस आ जाता.
इधर सामान की फोटो खेंच OLX पे डाल बेच देता. आलमबाग से जब साइबर क्राइम डिपार्टमेंट ने इसे दबोचा तो दो लाख रुपए तो नगद मिले. साथ ही महंगा सामान भी. एकाउंट भी सीज कर दिया जिसमें 24 लाख रुपए थे. पापा शिवकुमार गुप्ता आलमनगर में नमकीन का कारोबार करते हैं. बेटा अमन गलत रास्ते निकल गया. बीबीडी कॉलेज में पढ़ता और पार्टटाइम चोरबाजारी करता है.