प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जानकारी दी है कि उसने भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की 9371 करोड़ रुपये की संपत्ति ज़ब्त करके सरकारी बैंकों को दे दी है. इन तीनों ने अपनी कंपनियों के ज़रिए बैंकों से धोखाधड़ी की थी, जिससे उन्हें करीब 22,586 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
ED का ट्वीट देखिए
ED not only attached/ seized assets worth of Rs. 18,170.02 crore (80.45% of total loss to banks) in case of Vijay Mallya, Nirav Modi and Mehul Choksi under the PMLA but also transferred a part of attached/ seized assets of Rs. 9371.17 Crore to the PSBs and Central Government.
— ED (@dir_ed) June 23, 2021
अब तक 80 फीसद नुकसान की भरपाई
विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के घोटाले सामने आने के बाद अलग-अलग जांच की गईं. कई सरकारी एजेंसियों ने मिलकर काम किया. CBI की FIR के मुताबिक़, ED ने देश-विदेश में हुए लेनदेन का पता लगाया. विदेशों में संपत्ति की खोजबीन की. ED की जांच से पता चला कि आरोपियों ने इनमें से कई संपत्तियां फर्जी कंपनियों, तीसरे पक्ष, रिश्तेदार और ट्रस्टों के नाम पर जुटा रखी थीं. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 के तहत कार्रवाई के बाद इनकी संपत्तियां जब्त करने का काम शुरू हुआ. ED ने 18,170.02 करोड़ की संपत्तियों को ज़ब्त करने की प्रक्रिया शुरू की. इनमें विदेशों में जमा 969 करोड़ की संपत्तियां भी शामिल हैं. अभी तक की ज़ब्त संपत्तियां बैंकों के 22,585.83 करोड़ के कुल नुक़सान का 80.45 फीसद है.
विजय माल्या और नीरव मोदी भारत कब आएंगे?
माल्या, नीरव और मेहुल तीनों ही धोखाधड़ी का खुलासा होते ही विदेश भाग गए थे. विजय माल्या लंदन में हैं. वहीं नीरव मोदी ब्रिटेन की जेल में है. मेहुल चोकसी ने एंटीगा की नागरिकता ले ली थी. तीनों के प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार इंग्लैंड, एंटीगा और बारबूडा से बातचीत चल रही है. ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर फैसला दे चुका है. इस पर इंग्लैंड हाई कोर्ट की मुहर भी लग चुकी है. लेकिन कुछ कानूनी पेचीदगियों और सुनवाई के चलते मामला फिलहाल अटका हुआ है.
वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का भी आदेश आ चुका है. लेकिन कानूनी प्रक्रिया पूरी होने में वक्त लग रहा है. भारत में 13,500 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित नीरव मोदी पिछले दो साल तीन महीने से जेल में है. इन दोनों को आर्थिक भगोड़ा घोषित किया जा चुका है.
नीरव मोदी का मामा मेहुल चोकसी 2018 से एंटीगा और बारबूडा में एक नागरिक के रूप में रह रहा था. लेकिन 23 मई 2021 को अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. खबरें आईं कि वह क्यूबा में अपने सेफ हाउस में जाना चाहता था, लेकिन रास्ते में ही पकड़ा गया. लेकिन मेहुल ने गिरफ्तारी के बाद कुछ और ही कहानी बताई. मेहुल के वकील ने दावा किया कि उसका अपहरण करके डोमिनिका ले जाया गया था. उसके साथ मारपीट भी की गई थी. इस काम में कुछ भारतीय एजेंट और एक लड़की भी शामिल थी.
विडियो- भगोड़ा मेहुल चोकसी एंटीगा से दूसरे देश भागा था, पर अब प्रत्यर्पण से पहले कहा- मुझे किडनैप किया गया