दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया आलोचकों के निशाने पर है. पहले केएल राहुल की कप्तानी पर सवाल उठे. अब प्लेइंग इलेवन को लेकर भी एक्सपर्ट राय सामने आई है.
दरअसल भारतीय विकेट-कीपर दिनेश कार्तिक का मानना है कि भारतीय टीम को अगले दो मैच में तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा या मोहम्मद सिराज में से किसी एक मौका देना चाहिए. कार्तिक ने कहा है कि ये दो गेंदबाज़ भारतीय टीम को मिडल ओवर्स में विकेट्स निकाल कर दे सकते हैं जो पहले वनडे में नहीं हो पाया.
कार्तिक का कहना है कि पहले वनडे में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने बीच के ओवर्स में विकेट्स निकाले, लेकिन भारतीय टीम ऐसा नहीं कर पाई. इसीलिए टीम मैनेजमेंट को भुवनेश्वर कुमार या जसप्रीत बुमराह में से किसी एक को रेस्ट देना चाहिए और प्रसिद्ध या सिराज में से एक को ट्राई करना चाहिए.
पहले वनडे के बाद क्रिकबज़ से बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा,
‘मैं निश्चित तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा या मोहम्मद सिराज में से किसी एक को अगले दो मैचों में खेलते देखना चाहता हूं. भारतीय टीम के लिए ये बहुत जरूरी है कि वो अपनी गेंदबाज़ी में पेस लाने का तरीका खोजे. फिर चाहे वो बुमराह को बाहर बैठाना चाहे या भुवी को, मैनेजमेंट के ऊपर है. मुझे लगता है प्रसिद्ध और सिराज बीच के ओवर्स में फर्क पैदा कर सकते हैं जिस दौरान भारतीय टीम विकेट्स नहीं निकाल पा रही है.’
इसके बाद कार्तिक ने केएल राहुल की कप्तानी पर भी बात की. मैच में बतौर ऑल राउंडर खेल रहे वेंकटेश अय्यर से एक भी ओवर ना करवाने को लेकर कार्तिक ने कप्तानी पर सवाल उठाए. कार्तिक ने कहा,
‘मुझे लगता है इस बात के लिए केएल राहुल को कोच राहुल द्रविड़ के सामने सफाई पेश करनी पड़ेगी कि उन्होंने एक भी ओवर वेंकटेश को क्यों नहीं दिया. इस फैसले ने लगभग सबको हैरान कर दिया क्योंकि वे इसी रोल के लिए टीम में खेल रहे हैं. छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करो और थोड़ी बहुत गेंदबाज़ी. उन्हें गेंदबाज़ी का मौका देना पड़ेगा. अगर आप उन्हें उनकी भूमिका नहीं निभाने देंगे तो आप एक ऑल राउंडर को खिलाने का फायदा नहीं उठा रहे हैं.’
बता दें कि पहले वनडे में भारतीय टीम ने 68 रन पर साउथ अफ्रीका के तीन विकेट गिरा दिए थे, लेकिन उसके बाद तेम्बा बवुमा और रसी वान डर डुसें के बीच 204 रन की पार्टनरशिप हुई. इस दौरान कप्तान केएल राहुल ने एक भी ओवर अय्यर से नहीं करवाया. इस वजह से मैच के बाद अब उनकी कप्तानी पर काफी सवाल उठ रहे हैं. हालांकि इस बारे में सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज का कहना है कि अभी राहुल को थोड़ा टाइम और देना चाहिए.
बताते चलें कि सीरीज का दूसरा मुक़ाबला 21 जनवरी को पार्ल में ही खेला जाएगा. जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होगा.
भारत-साउथ अफ्रीका मैच के बाद फैन्स को क्यों याद आए हार्दिक पंड्या?