कोरोना वायरस को लेकर देश के सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. सारे काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं. ऐसे में आईआईटी बॉम्बे ने 58वें कॉन्वोकेशन का ऑनलाइन आयोजन किया. इस वर्चुअल इवेंट में न स्टूडेंट्स थे, न गेस्ट और न ही प्रोफेसर्स, लेकिन वर्चुअली सब थे.
एनिमेशन के जरिए प्रोफेसर्स और हर स्टूडेंट का डिजिटल अवतार बनाया गया. कॉन्वोकेशन के वक्त अपने घरों में मौजूद स्टूडेंट्स ने अपने-अपने डिजिटल अवतार के जरिए कॉन्वोकेशन में हिस्सा लिया.
ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़ का यह विडियो ट्वीट देखिए.
IIT Bombay holds its 58th convocation ceremony;
Awards Degrees to Students’ Virtual avatars.@iitbombaypic.twitter.com/QGnercGhD2
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 23, 2020
ऑनलाइन कॉन्वोकेशन को लेकर II बॉम्बे ने कहा,
कोरोना महामारी के दौरान सुरक्षा के नज़रिए से इंस्टीट्यूट ने अपने ग्रेजुएट हो रहे छात्रों को वर्चुअल रियलिटी मोड में जमा कर कॉन्वोकेशन का आयोजन किया है. हम छात्रों को प्रीमियर इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट से पास होने की उपलब्धि और गर्व की भावना से वंचित नहीं रखना चाहते थे. ऑनलाइन कॉन्वोकेशन में ग्रेजुएट होने वाले छात्रों का पर्सनलाइज्ड अवतार तैयार किया गया था. सभी छात्रों को वर्चुअल तरीके से डायरेक्टर प्रोफेसर सुभाशीष चौधरी के हाथों से डिग्री दी गई. इंस्टिट्यूट के मेडल विजेताओं को चीफ़ गेस्ट ने मेडल दिए.
सोशल मीडिया पर आईआईटी बॉम्बे के इस वर्चुअल कॉन्वोकेशन पर मिक्स रिएक्शन देखने को मिले हैं. कई लोगों ने लिखा कि आईआईटी बॉम्बे को इस कोशिश के लिए 100 में से 100 नंबर मिलने चाहिए. कई लोगों ने कहा कि ये फर्ज़ी का कॉन्वोकेशन है. जब तक कॉलेज न जाएं, दोस्तों-प्रोफेसर्स से न मिलें, डिग्री को हाथ में न लें, तब तक क्या ही कॉन्वोकेशन हो.
#1
Full credit to IITians who keep discovering new ways to be 100% creepy. https://t.co/etq0maT3v3
— Sayantan Ghosh (@sayantansunnyg) August 23, 2020
#2
10/10 for effort ♂️ https://t.co/Hw9M0ytZeg
— V (@ivivek_nambiar) August 23, 2020
#3
This is awesome. Congratulations @iitbombay for making this innovation possible https://t.co/rtGkbhCdgU
— Kishore A Desai (@kishore1810) August 23, 2020
इस इंटरनेट युग में आने वाला वक्त और ज्यादा वर्चुअल है. ऐसे में कई लोग कोरोना काल में भीड़ नहीं जमा करने के लिए और नए तरीके को इज़ाद करने के लिए आईआईटी बॉम्बे को शुक्रिया कह रहे हैं.
विडियो- कोरोना के बीच चीन ने मास्क को लेकर ये क्या ऐलान कर दिया है?