इंडिया एक टार्गेट चेज़ कर रही है. मैच चल रहा है साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़. पहला विकेट जल्दी गिर गया. रोहित शर्मा अपना टैलेंट अज भी नहीं दिखा पाए. उन्होंने अपनी ट्रिपल सेंचुरी किसी और दिन के लिए रोक रखी है. खैर, कोहली और धवन के बीच अच्छी पार्टनरशिप चल रही थी. रन के मामले में तो बहुत अच्छी नहीं थी लेकिन हां जिस तरह से रन बन रहे थे, अच्छा लग रहा था.
धवन गेंद से ज़्यादा रन पर खेल रहे थे. यानी उनका स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर था. वो बढ़िया शॉट्स खेल रहे थे. इंडिया 67 रन पर 1 विकेट. फिर वो हुआ जिसने बहुत गड़बड़ कर दी. 13वां ओवर था. दूसरी गेंद. मॉरिस की गेंद जो कि शिखर धवन ने मिस कर दी. उन्होंने आधे जोश के साथ एलबीडब्लू की अपील की. लेकिन इतनी ही देर में कोहली ने धवन को रन लेने के लिए बुला लिया. धवन थोड़ा झिझके ज़रूर लेकिन वो भी दौड़ लिए. उन्हें ऐसा लगा था कि डेंजर एंड कोहली का है. लेकिन मरकारम ने गेंद उस एंड पर फेंक दी जहां धवन दौड़ रहे थे. वो हो गया जिसका अंदेशा था. धवन रन आउट हो गए.
धवन आउट होने के बाद जोर से चीखे. वो गुस्से में थे. उन्होंने पलटकर कोहली की और देखा. इशारा किया ये पूछते हुए कि ‘ये क्या था?’ वो नाराज़ थे. उन्हें पूरा हक था. धवन को कोहली की ज़बरदस्ती ने आउट करवाया था. ये बात कोहली के चेहरे पर भी दिखाई दे रही थी. लेकिन इस सब का कोई फायदा नहीं था. इंडिया का दूसरा विकेट गिर चुका था. अच्छे ‘टच’ में चल रहा बैट्समैन वापस जा रहा था.
WATCH – Markram hits bull’s eye to dismiss Dhawan https://t.co/byfKF3Koyd
— The Lallantop (@TheLallantop) February 1, 2018
ये भी पढ़ें:
कुलदीप यादव ने बता दिया कि वो वॉर्न के असली चेले हैं और KKR ने उन्हें खरीद के गलती नहीं की
चीते की चाल, धोनी की कीपिंग और कोहली के कैच पर संदेह नहीं करते!
DRS नहीं लिया और बल्लेबाज आउट हो गया, साउथ अफ़्रीका का ध्यान किधर है?
थोड़ा और चूक जाते तो शाम तक न खेल पाते विराट कोहली
अज़हरुद्दीन का वो क्रिकेट रिकॉर्ड जो दुनिया में आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है
क्रिकेट का वो काला दिन, जब दो भाइयों ने मिलकर मैदान पर सबसे गंदी चीटिंग की
इंग्लैंड मैच जीत रही थी, फिर अजय जडेजा आया और एक ओवर में मैच पलट दिया