20 साल की एक महिला के साथ कथित तौर पर पहले गैंगरेप किया गया, फिर उसे गंजा कर, चप्पल की माला पहनाकर पूरे इलाके में मुंह काला करके घुमाया गया. ये घिनौनी वारदात किसी दूरदराज के इलाके में नहीं, हमारे देश की राजधानी दिल्ली में हुई है. मामला दिल्ली के विवेक विहार के कस्तूरबा नगर इलाके का बताया जा रहा है. इस पूरे मामले में सबसे शर्मनाक बात यह है कि बीच बाजार एक महिला की इज्जत की धज्जियां महिलाओं ने ही उड़ाई हैं.
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि जिन तीन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया, वे अवैध शराब और ड्रग्स के धंधे में शामिल हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और ये सभी महिलाएं हैं. यह भी बताया जाता है कि इनमें से कुछ महिलाओं पर एक्साइज एक्ट के तहत पहले भी विवेक विहार पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हो चुकी है. पुलिस ने पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली के शाहदरा जिले के डीसीपी आर साथियासुंदरम ने बताया,
शाहदरा जिले में निजी रंजिश के चलते एक महिला के साथ दुष्कर्म की दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. हमें सूचना मिली कि कुछ महिलाओं ने एक महिला का अपहरण किया है, उसकी पिटाई की है और उसे धमकाया है. हमने पीड़िता को आरोपी के घर से छुड़ाया. पीड़िता की काउंसलिंग और मेडिकल कराया गया है. हमने कल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस तथ्यों और आरोपों की जांच कर रही है. महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. उसका बयान मामले के जांच अधिकारी ने दर्ज कर लिया है.
Yesterday, we received info that some women have abducted a woman, thrashed and threatened her. We rescued the victim from the accused’s house; counselling and medical of the victim was conducted. We’ve arrested 4 accused yesterday and apprehended an accused today: DCP Shahdara pic.twitter.com/onLas49yBJ
— ANI (@ANI) January 27, 2022
पूरा मामला क्या है?
आजतककी रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने जानकारी दी है कि महिला से कुछ लोगों की पुरानी रंजिश थी, इस वजह से इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित महिला शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. पीड़िता की बहन के मुताबिक महिला के घर के पीछे पड़ोस में रहने वाला एक लड़का अक्सर उससे बात करना चाहता था. उस लड़के ने 12 नवंबर को खुदकुशी कर ली थी. लड़के के परिवार वालों को लगता था कि खुदकुशी की वजह महिला है. इसे लेकर शाहदरा जिले के डीसीपी ने बताया,
पीड़िता और आरोपी पहले पड़ोसी थे. आरोपी का कहना है कि पिछले साल नवंबर में महिला की वजह से उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली थी.
Raids on to nab others. Both the accused and the victim were neighbours in past. Accused alleged that her son had died by suicide last year in November because of that woman. We are taking stringent action as per law: DCP, Shahdara, R Sathiyasundaram
— ANI (@ANI) January 27, 2022
दिल्ली महिला आयोग का पुलिस को नोटिस
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने मामले को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. आजतक से जुड़े रिपोर्टर अरविंद कुमार ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने पीड़िता से मुलाकात की. पीड़िता ने स्वाति मालीवाल को बताया कि उसे उसके घर से किडनैप किया गया था, जिसके बाद लोकल में शराब और नशीली दवाओं के अवैध व्यापार में शामिल 3 लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. जब वे उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर रहे थे, तब वहां मौजूद महिलाएं आरोपियों को दुष्कर्म करने के लिए उकसा रही थीं. उन्होंने उसे बेरहमी से पीटा, उसका सिर मुंडवा दिया, उसका चेहरा काला कर दिया और उसे चप्पल और जूतों की माला के साथ मोहल्ले में घुमाया.

महिला आयोग को घटना का एक वीडियो भी मिला है, जिसमें साफ तौर से पीड़िता की दुर्दशा को देखा जा सकता है. दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस से मांग की है कि लड़की और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए, साथ ही पूरे परिवार को किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए.
दिल्ली के सीएम का ट्वीट
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना को शर्मनाक बताते हुए एक ट्वीट में लिखा,
ये बेहद शर्मनाक है. अपराधियों की इतनी हिम्मत हो कैसे गई? केंद्रीय गृहमंत्री जी और उपराज्यपाल जी से मैं आग्रह करता हूं कि पुलिस को सख़्त एक्शन लेने के निर्देश दें, क़ानून व्यवस्था पर ध्यान दें. दिल्लीवासी इस तरह के जघन्य अपराध और अपराधियों को किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.

वीडियो देखें | म्याऊं: मैरिटल रेप और शादी के बाद सेक्स में क्या फर्क है?