योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने जब हिम्मत करके सरकारी कैलेंडर से 15 छुट्टियां कम कर दीं, तो पानी पी-पी कर कोसने वालों ने भी बधाई दी. कहा कि भई इस फैसले का तो देश भर में अमल होना चाहिए. और अब इस कथनी को करनी में बदलने की शुरुआत हो गई है दिल्ली से. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा कि उन्होंने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि महापुरुषों के जन्मदिन और बरसियों पर होनी वाली छुट्टियां रद्द की जाएं.
दिल्ली सरकार भी महापुरुषों के जन्म अथवा निर्वाण दिवस पर होने वाली छुट्टियां रदद् करेगी। इस बारे में मैंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं।1/3
— Manish Sisodia (@msisodia) April 28, 2017
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में अच्छी पहल की है। हमें अन्य राज्यों से सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। 2/3 — Manish Sisodia (@msisodia) April 28, 2017
दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक और लाल बत्ती खत्म करने की पहल को राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन से हमारा भी हौसला बढ़ा है।3/3 — Manish Sisodia (@msisodia) April 28, 2017
यहां इस बात पर ध्यान दिया जाए कि मनीष ने एकदम मुक्त कंठ से उस सरकार की तारीफ की है जिसमें बैठी पार्टी से उनकी पार्टी को 1760 दिक्कतें हैं. राजनीति में होड़ जायज़ है और पैंतरेबाज़ी भी. लेकिन एक सौजन्य हमेशा बना रहना चाहिए. ऐसा कुछ होता है तो रोज़ की कड़वाहट कुछ कम हो जाती है. इसके लिए मनीष की तारीफ होनी चाहिए.
अब आपने इतना नोटिस कर ही लिया है, तो ये भी देख लीजिए कि मनीष ने एक हाथ से तारीफ की है तो दूसरे हाथ से छीन भी ली है. पूरे देश में चल रहे ‘आओ बहनों लाल बत्ती हटाएं’ मुहिम का क्रेडिट उन्होंने खुद की सरकार को दे दिया है. खैर, इतना चलता है. आज का कुल जमा गणित यही है कि दिल्ली सरकार और मनीष ने एक अच्छी पहल की है. चलते-चलते ये भी जान लें कि आम आदमी पार्टी से मनीष सिसोदिया अकेले बड़े नेता नहीं हैं जिसने योगी कैबिनेट के इस फैसले की खुलकर तारीफ की है. कुमार विश्वास ने भी एक इंटरव्यू में ये कहा कि उनके बीच (आप नेताओं के बीच) छुट्टियां घटाने के फैसले की तारीफ हुई थी.
योगी कैबिनेट ने जो 15 छुट्टियां रद्द कीं, वो महापुरुषों के जन्मदिन या बरसी पर थीं. ये महापुरुष किस कथित जातीय गणित के तहत छुट्टी लिस्ट में लाए गए थे, यहां क्लिक कर के पढ़ें.
ये भी पढ़ेंः
योगी आदित्यनाथ का सबसे क्रांतिकारी फैसला, इस पर पूरे देश में अमल होना चाहिए
राजौरी गार्डन हार के बाद AAP को अगली बुरी खबर कुमार विश्वास से मिलेगी!
3 वजहें, जिन्होंने MCD में AAP की लुटिया डुबो दी