दादरा और नगर हवेली (Dadra and Nagar Haveli) लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर (Mohan Delkar) का शव साउथ मुंबई के एक होटल से मिला है. पुलिस ने शुरुआती जानकारी के आधार पर आत्महत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सांसद मोहन डेलकर एक काम के सिलसिले में मुंबई गए थे और मरीन ड्राइव के एक होटल में ठहरे थे.
Dadra and Nagar Haveli MP Mohan Delkar allegedly died by suicide at a hotel in South Mumbai. His body has been sent for postmortem. Further investigation is underway. More details awaited. pic.twitter.com/JRuMFTDUoe
— ANI (@ANI) February 22, 2021
58 साल के मोहन डेलकर दादरा और नगर हवेली लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय सांसद हैं. साल 1989 में वह पहली बार यहां से सांसद बने थे. साल 2009 में वो कांग्रेस में शामिल हो गए थे. हालांकि साल 2019 में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत की थी.
पुलिस का बयान
घटना की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके से पुलिस को गुजराती में लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस फिलहाल होटल स्टाफ से पूछताछ कर रही है.सांसद मोहन डेलकर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जेजे हॉस्पिटल ले जाया गया है.
पुलिस के मुताबिक पहली नजर में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन सभी तथ्यों को ध्यान में रख कर जांच की जा रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि अगर ये आत्महत्या है, तो मोहन डेलकर ने क्यों खुद की जान ली? क्या वह किसी तनाव में थे या फिर आत्महत्या के पीछे कोई और कारण हैं?
वीडियो- जम्मू-कश्मीर: भारी संख्या में हथियारों का ज़खीरा मिलने के बाद अनंतनाग पुलिस ने क्या बताया?