दाउद इब्राहिम का पता लग गया है. वो कराची के पॉश एरिया में रहता है. उस जगह का नाम है क्लिफ्टन. इसका दावा एक टीवी चैनल ने किया है.
D13, ब्लॉक 4, क्लिफ्टन, कराची. ये एड्रेस एक स्टिंग के जरिए दिखाए जाने की बात की है चैनल ने. इस बिल्डिंग के एक तरफ क्रिकेट स्टेडियम है. दूसरी तरफ एक बैंक्वेट हॉल है जिसका नाम है क्लिफ्टन मार्की. इस घर को तीन मीटर ऊंची दीवारें ढके हुए हैं. बाहर से उचक कर भी कोई देख नहीं सकता. सिक्योरिटी गार्ड लगे हैं 24 घंटे वाले. गेट पर घुसते ही बैरिकेड्स मिलते हैं. चैनल ने बताया कि आस पास लोगों से कन्फर्म कर लिया गया है कि दाउद यहीं रहता है. गार्ड्स और लोकल लोगों के इंटरव्यू भी लिए हैं.
23 साल से गायब है भाईसाब ये दाउद नाम का आदमी. इसके बारे में ज्यादा बताने की जरूरत है नहीं क्योंकि सबने रिसर्च कर रखी है. मुंबई के 1993 ब्लास्ट का दोषी है. एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्ट्री के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि “नई रिपोर्ट जो मिली है वो उन फैक्ट्स पर है जो हमारे पास पहले से हैं. हम पाकिस्तान पर बराबर दबाव बनाए हुए हैं कि वो इस इंटरनेशनल आतंकी को जल्दी से जल्दी इंडिया को सौंप दे.”